21 अगस्त को वार्षिक सामुदायिक बारबेक्यू का संचालन माल्ही करेंगे
ब्रैम्पटन : ब्रैम्पटन-स्प्रिंगडाले के एमपीपी हरिन्द्र माल्ही ने 21 अगस्त को सामुदायिक बारबेक्यू में सभी निवासियों को आमंत्रित किया, दूसरा वार्षिक कार्यक्रम निवासियों के लिए मुफ्त रखा गया हैं, इस कार्यक्रम में सभी परिवारों के लिए मनोरंजन और अन्य गतिविधियों के साथ कॉल्ड ड्रिक्स की भी व्यवस्था होगी। बारबेक्यू का आयोजन ब्रैम्पटन सोशर सेंटर, 1495 सेंडलवूड पीकेडब्ल्यूव्हाई, ई, निकट डिक्सी रोड़ पर होगा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोग सूखा खाद्य पदार्थ दान भी दे सकते हैं। इस कार्यक्रम में अनेक सरकारी सेवाओं की जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाएगी। अधिक जानकारी के लिए संवैधानिक कार्यालय पर 905-495-8030 काल करके संपर्क करें या द्धद्वड्डद्यद्धद्ब.द्वश्चश्च.ष्शञ्चद्यद्बड्ढद्गह्म्ड्डद्य.शद्यड्ड.शह्म्द्द पर ईमेल करें। न्
Comments are closed.