ओंटेरियो सरकार को नेस्ले द वाटर को अनुमति नहीं देनी चाहिए 

News-3
टोरंटो। पर्यावरणविदों का मानना हैं कि ओंटेरियो सरकार को नेस्ले के वाटर अनुमति पत्र का दोहराव नहीं करना चाहिए। उन लोगों का मानना हैं कि जल जीवन देने के लिए है न कि लाभ कमाने के लिए। वीलींगटन वाटर वाचरस का कहना हैं कि एबरफॉयल, ओंटेरियो में नेस्ले वाटरस का अनुमति पत्र 31 जुलाई को समाप्त हो गया, लेकिन कंपनी के अधिकारी अब इसे पुन: क्रियान्वित करने पर जोर दे रहे हैं।
सार्वजनिक सूचना के 30 दिनों के अंदर नेस्ले के दोहराव आवेदन की अभी तक पर्यावरण मंत्रालय ने कोई स्वीकृति नहीं दी हैं। लेकिन यह माना जा रहा हैं कि मंत्रालय लोगों से बिना कोई राय लिए इस प्रस्ताव की मंजूरी दे सकता हैं।
मंत्रालय ने बताया कि नेस्ले ने अपने अनुमति पत्र समाप्त होने के 90 दिन पूर्व ही इसके दोहराव के लिए आवेदन दे दिया था। अब उनकी योजना दस्तावेजों के समर्थन पर दोहराव के समर्थन में कुछ आदेश देने की हैं।
नेस्ले वाटरस कैनेडा ने कहा कि हम अपना सामाजिक दायित्व पूरा निभाएंगे, इसके लिए जब तक हमें अनुमति नहीं जाती तब तक हम इंतजार करेंगे, एबरफॉयल जहां उनका बोतल पैकेंजिंग प्लांट स्थित हैं, वहीं इसका अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
कंपनी ने अपने एक वक्तव्य में कहा कि ओंटेरियो प्राकृतिक रजीस्ट्री पर सार्वजनिक परामर्श के लिए अनुमति मांगी गई हैं, और मंत्रालय द्वारा समय के अंदर ही इसे पुन: रिव्यू करवाकर जनता की राय के लिए आवेदन किया जाएगा।
मंत्रालय के दस्तावेजों के अनुसार नेस्ले कैनेडा को 8.3 मिलीयन लीटर एक दिन में बोतलींग करने की अनुमति थी, जबकि नेस्ले वाटरस कैनेडा के पास मिले दर्जनों ओंटेरियो अनुमति को अतिरिक्त 12 मिलीयन लीटरस प्रति दिन की अनुमति हैं।
जबकि अन्य वाटरस कंपनियों को उनकी तुलना में बहुत कम मात्रा की अनुमति मिली हुई हैं। ओंटेरियो कंपनियों से केवल 3.71 डॉलर प्रति मिलीयन लीटरस ऑफ वाटर का लेती हैं, उसके पश्चात उनसे हाई रिस्क और लॉ रिस्क के अनुसार शुल्क लिया जाता हैं।
पूर्व पर्यावरण आयुक्त एलेन स्केवार्टजेल ने कहा कि इन कंपनियों से जितना धन लेकर इन्हें जितना पानी दिया जाता हैं वह केवल एक बाल्टी में बंूद के समान हैं।
You might also like

Comments are closed.