ट्रुडो शमिल हुए टेस्ट ऑफ मनीला उत्सव में
प्रधानमंत्री ने अपने मुख्य संबोधन में विभिन्न बुराईयों के बारे में बताया और सामाज को मजबूत करने के अन्य साधनों के बारे में बात की
टोरंटो। टोरंटो में फिलीपीनो सांस्कृतिक उत्सव पर प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो का भारी उत्साह के साथ स्वागत हुआ, ट्रुडो गत शनिवार को शहर के उत्तर में स्थित टेस्ट ऑफ मनीला उत्सव में पहुंचे तो लोगों ने जमकर उनका स्वागत किया, चारों ओर जस्टीन, जस्टीन का शोर गूंज उठा, अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने बहुसंस्कृति के मुद्दे पर चर्चा की, उन्होंने बहुसंस्कृति के मूल्यों को समझाया, उन्होंने बताया कि किस प्रकार हम अनेक जातियों के लोगों को एक सूत्र में बांध सकते हैं और देश में एकता की नई मिशाल पेश कर सकते हैं।
समारोह में ट्रुडो ने जनता की बहुत सराहना की, वहां उपस्थित लोगों ने उनके साथ हाथ मिलाया और बहुत से लोगों ने सेल्फी भी ली, शनिवार को समारोह में भाग लेने पहुंचे पीएम ने लोगों को दिल जीत लिया।
Comments are closed.