ट्रेड मिशन को वीन देगी और बढ़ावा 

News-5
अपनी जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा के दौरान प्रीमियर कैथलीन वीन ने आशा जताई कि ”वैश्विक योजनाÓÓ के अंतर्गत ओंटेरियो में रोजगार बहुत अधिक बढ़ेगा
ओंटेरियो। प्रीमियर कैथलीन वीन ने आशा जताई कि दूरवर्ती पश्चिम के व्यापार को बढ़ावा देने से ओंटेरियो के रोजगार को बढ़ोत्तरी मिलेगी। वीन ने अपने संबोधन में गत शुक्रवार को कहा कि वह आगामी 28 नवंबर से 2 दिसम्बर तक जापान और दक्षिण कोरिया के साथ ट्रेड मिशन चलाएगी।
ओंटेरियो के प्रमुख औद्योगिक साझेदार के रुप में जापान और दक्षिण कोरिया उभरकर सामने आएं हैं। आज शोधन अर्थव्यवस्था के रुप में ओंटेरियों को इस प्रकार के औद्योगिक रिश्तों की मदद की आवश्यकता हैं जिसके कारण वे अपनी वैश्विक अर्थव्यवस्था को और अधिक उन्नति प्रदान कर सकें।
ओंटेरियो के व्यापारिक प्रतिनिधियों के अनुसार इस प्रकार के मिशन द्वारा हम विश्व को ओंटेरियो में निवेश के लिए आकर्षित कर सकते हैं वे हमारें प्रांतों में नए निवेश द्वारा भविष्य की नई गतिविधियों के कारण सरकारों के मध्य नए रिश्ते बनाने की पहल होगी। इससे सभी देश आपस में अपनी अर्थव्यवस्थाओं को और अधिक गति प्रदान करेंगे।
टीम ओंटेरियो अपनी यात्रा के दौरान टोक्यो और नागोया भी जाएंगे जोकि एशिया के आर्थिक रुप से दो मजबूत शहर हैं और बहुत सी जापानी और दक्षिण कोरियाई कंपनियों के साथ सौदा करने वाले हैं जैसे टोयटा, होंडा और सैमसंग आदि। पिछले वर्ष भी ओंटेरियो ने जापान के साथ लगभग 11 बिलीयन डॉलर का व्यापार समझौता किया था जबकि दक्षिण कोरिया के साथ 6 बिलीयन डॉलर का समझौता किया, क्वीन पार्क का मानना हैं कि मिशन द्वारा ऑटो निर्माण, सूचना तकनीक, और जीव विज्ञान पर निवेश की आशा पर ध्यान केंद्रित करना होगा।
इसी मिशन के अंतर्गत वीन 2014 और पिछले वर्ष चीन के भ्रमण पर भी गई थी और इस वर्ष वह भारत और ईजराइल में अपने उद्देश्य की पूर्ति हेतु उनकी सरकारों के साथ बातचीत में लगी हुई हैं।
You might also like

Comments are closed.