अपने बच्चों को सुरक्षा का पाठ पढ़ाएं अभिभावक : पील पुलिस
ब्रैम्पटन। पील प्रांत पुलिस ने आज अभिभावकों को सूचना देते हुए कहा कि वे भी स्कूल आकर बच्चों से पहले स्वयं सुरक्षा का पाठ पढ़े और उसके पश्चात स्वयं अपने बच्चों को उन गुणों का पालन करना सिखाएं। कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखकर हम अपने विद्युतीय उपकरणों की रक्षा करते हुए स्वयं की भी रक्षा कर सकते हैं, कुछ ऐसे ही उपाय पुलिस ने अपनी वैबसाईट पर डाले हैं।
निम्न कुछ ऐसे उपाय हैं जो अभिभावक अपने बच्चों को उनके विद्युतीय उपकरणों की सुरक्षा के लिए सीखा सकते हैं:
– सुनसान इलाकों और सड़क पार करते हुए व रेलवे ट्रैकस पर आईपोडस और अन्य उपकरण जैसे ईयरफोनस आदि का उपयोग न करें।
– जब उनके साथ कोई बड़ा व्यक्ति न हो तब तक किसी भी विद्युतीय उपकरण के उपयोग से बचे।
– अपने उपकरणों को लॉक रखें जब उसका उपयोग न कर रहे हो, यदि वे खेलने आदि कहीं बाहर जाएं तो अपने डिवाईस को किसी सुरक्षित स्थान पर रख कर जाएं।
– अपने उपकरणों पर सीरियल नंबर अवश्य डालें और उसे सुरक्षित रखें।
स्कूल जाने से पूर्व अपने बच्चे को निम्न बातें अवश्य याद करवाएं:
– स्कूल की सभी सुरक्षा नीतियों का ज्ञान करवाएं
– अपने बच्चे का नाम उसके कपड़ों या लंचबॉक्स पर न लिखें
– अपने बच्चे से पूछे कि उसे आपका मोबाईल नं. और साधारण जानकारी है या नहीं
– किसी भी आपात स्थिति के लिए बच्चों को समझाकर रखें।
– बडी प्रणाली का प्रयोग करें
– सड़क सुरक्षा नियमों का ज्ञान करवाएं
– बच्चें से अवश्य पूछे कि उसे अपने घर के लोकेशन का कुछ ज्ञान हैं या नहीं
– जितना हो सके अपने बच्चे के साथ पदैल स्कूल आएं
– अपने बच्चे के दोस्तों और उनके अभिभावकों की जानकारी रखे
– बच्चों द्वारा प्रयोग इंटरनेट की जानकारी स्वयं भी रखें
– दिन प्रतिदिन के जीवन में अच्छे शब्दों और उत्तम दिनचर्या का प्रयोग करें अपने बच्चों के सामने।
Comments are closed.