पूर्व प्रधानमंत्री हार्पर करेंगे अंतरराष्ट्रीय लॉ फर्म डेनटनस के साथ काम

news-1
औटवा। पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने एक अंतरराष्ट्रीय लॉ फर्म में काम करने का मन बना लिया। डेनटनस ने अपनी एक घोषणा करते हुए मीडिया को बताया कि हार्पर शीघ्र ही उनकी फर्म के साथ एक वैश्विक मार्केटस के परामर्शदाता के रुप में जुड़ेंगे जो हमारे ग्राहकों को मार्केट के उतार-चढ़ावों, आर्थिक जोखिम और वैश्विक जीयोपॉलिटीकल प्रबंध और जोखिम पर अधिकतम लाभ के बारे में बताएंगे।
इस लॉ फर्म से पूर्व लिबरल प्रधानमंत्री जीन क्रीटेन, संयुक्त राष्ट्र के पूर्व राजदूत गेरी डॉयर और हार्पर के पूर्व औद्योगिक मंत्री जेम्स मूरे भी जुड़ चुके हैं।  कंपनी ने बताया कि हार्पर का उनकी कंपनी के जुड़ना एक सौभाग्य की बात हैं इसके अलावा हार्पर अभी भी अपनी परामर्शदाता एजेंसी के सर्वेसर्वा बने रहेंगे।
उन्होंने अपने सांसद पद से पिछले माह इस्तीफा दे दिया था और कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व पद से 2015 के चुनावों में मिली भारी हार के पश्चात ही निष्कासन ले लिया था।
You might also like

Comments are closed.