राष्ट्र सुनिश्चित करें कि उनके शांतिदूत लोगों की रक्षा करें : सज्जन

news-5
औटवा। अफ्रीका में जाने वाले कैनेडियन शांतिदूत मंडल को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री हरजीत सज्जन ने कहा कि शांतिरक्षक हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि जिस देश में भी वे अपनी कार्यवाही कर रहे हैं वहां लोगों की रक्षा को सर्वोपरि रखें। यहीं निर्देश हमारे पड़ोसी देश भी पालन करें। आज सज्जन ने कैनेडियन प्रैस को दिए अपने एक साक्षात्कार में कहा कि यह देखा गया कि कई देशों में शांतिदूत वहां के स्थानीय निवासियों के हितों की रक्षा नहीं कर पा रहे हैं, जोकि एक विचारणीय मुद्दा हैं।
लिबरल सरकार ने माना कि उनके द्वारा भेजे गए 600 कैनेडियन सैनिकों को भी यहीं निर्देश पालन करने की सलाह दी गई हैं, और हमें पूर्ण आशा हैं कि नागरिकों की रक्षा का अपना दायित्व वे पूरी जिम्मेदारी से उठाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि जुलाई माह में दक्षिण सूडान में हुई कुछ अप्रिय घटनाओं के कारण लोगों का शांतिदूतों के ऊपर से विश्वास उठ गया हैं, जहां होटल के निकट कुछ सैनिकों ने स्थानीय लोगों पर हमला करके व उनके साथ बलात्कार जैसे कुकृत्य को अंजाम दिया जोकि असहनीय हैं। इसी प्रकार अन्य कुछ अन्य देशों में भी इस प्रकार की घटनाएं सामने आई हैं।
न्यूयॉर्क में अंतरराष्ट्रीय कॉरपोरेशन के सेंटर पर शांति स्थापक विशेषज्ञ रिचर्ड गॉवन ने कहा कि यूएन सचिव काउन्सिल द्वारा सीमित नियमों और कमजोर अनिवार्यताओं के कारण पिछले 20 वर्षों से इस प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।
लेकिन अब संरा के कठोर नियमों के कारण ऐसे शांतिदूतों पर कड़ी कार्यवाही का मन बनाया जा रहा हैं, जिससे नागरिकों को और अधिक सुरक्षा मिल सकें। इस प्रकार के आरोपों की सही जांच के पश्चात उस पर सही फैसला लेना ही सबके लिए अच्छा उपाय होगा।
जिससे ऐसे लोगों के प्रति लोगों का विश्वास खोएगा भी नहीं और वे भविष्य में इस प्रकार किसी पर विश्वास खोएंगे नहीं।
You might also like

Comments are closed.