लिबरल्स का वाद, हाइड्रो बिलों में से एचएसटी हटाया जाएगा
टोरंटो। लिबरल सरकार अपने ओंटेरियो उपभोक्तओं को तेजी से बढ़ते बिजली दरों में कुछ राहत देने का विचार बना रही हैं, सरकार द्वारा हाइड्रो बिलों में से हारमॉनाइज्ड सेल्स टैक्स के प्रांतीय भाग को हटाया जाएगा। जिसे विपक्ष ने सिरे से नकार दिया हैं।
लिबरलस द्वारा विधानसभा के अधिवेशन में यह घोषणा कि गई की ओंटेरियो के हाइड्रो बिलों में आठ प्रतिशत एचएसटी लिया जाता हैं, जिसे जनवरी से हटा दिया जाएगा, और यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के वासियों को और अधिक राहत दी जाएगी।
ऊर्जा मंत्री ग्लेन थीब्यूल्ट ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण हैं कि हम अपने ग्रामीण वासियों और उनके साथ साथ उत्तरी उपभोक्ताओं के लिए क्या कर रहे हैं। एचएसटी की कटौती से प्रतिवर्ष करदाताओं को 1 बिलीयन डॉलर की राहत मिलेगी और ओंटेरियो वासी एक वर्ष में लगभग 130 डॉलर की बचत कर पाएंगे। इसी प्रकार सरकार की योजना हैं कि वे अपनी नई बिजली नीतियों से ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं को 540 डॉलर प्रति वर्ष की बचत होगी।
जबकि दूसरी ओर कैनेडियन करदाता संघ ने प्रिमीयर कैथलीन वीन को इस कदम के लिए एक स्वार्थी कदम बताया, उनकी एक प्रवक्ता क्रिस्टीन वेन ग्येन ने कहा कि सरकार द्वारा एक वर्ष में आठ प्रतिशत बिजली के दाम बढ़ा दिए गए, इस कारण से उन्हें 2017 तक आठ प्रतिशत की कटौती करनी चाहिए थी, अगले वर्ष से एचएसटी की कटौती का क्या प्रभाव पड़ेगा, तब तक यह पूर्ण रुप से खत्म हो जाएगी।
एनडीपी नेता आन्द्रेया हार्वथ ने कहा कि लिबरलस द्वारा एचएसटी हटाने का फैसला पिछले छ: वर्षों से क्यों नहीं लिया गया, और जब लिया भी गया तो इसे चार माह की देरी से क्यों लागू किया जा रहा हैं, अभी से क्यों नहीं?
सरकार ने इस प्रशन के जवाब में कहा कि उनके द्वारा इस पूरी प्रक्रिया को पूर्ण करने में कुछ समय लगेगा तभी यह लागू हो पाएगी। जबकि अन्य विपक्षी पार्टियां भी सरकार के इस फैसले से संतुष्ट नजर नहीं आ रही हैं।
Comments are closed.