प्रवासी कर्मचारियों ने रोका पार्लियामेंट हिल का रस्ता
विदेशी श्रमिक जो कैनेडियन बनकर कार्य कर रहे हैं उन्हें श्रम अधिकार नहीं मिलेंगे और इस शोषण का अंत हो
टोरंटो। हारवेस्टींग फ्रीडम कारवां ने अपनी अनुसूची के अनुसार बेहतर कार्य प्रणाली की जोरदार अपील की है, प्रदर्शनकारियों का मानना हैं कि कैनेडा में प्रवासी श्रमिकों का शोषण बंद होना चाहिए, श्रमिक दिवस पर तैयार किए गए ओंटेरियो टाऊन ऑफ लेमिंगटन अनेक श्रमिकों से संबंध रखता हैं, वैसा ही प्रबंध हो जैसा उत्तरी अमेरिका के एग्रीकल्चर ग्रीनहाऊस में है। उन्होंने अपने उद्देश्य के अंतर्गत औटवा को शामिल किया जहां उन्होंने अपनी समस्याएं बताई ये केवल एक धन्यवाद देने वाला सप्ताहंत था, जहां पूरे देश में ये कारवानरस फलों का उत्पाद करते हैं वहीं इनके साथ नाइंसाफी हो रही हैं।
गत रविवार सुबह कारवां ने ओंटेरियो फूड टर्मिनल के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। और दोपहर में रेयरसन यूनिवर्सिटी पर नेताओं ने एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई, जिसमें उनकी पीड़ाओं को दर्शाया गया।
ली ने यह फिल्म यह तैयार करने में तीन वर्ष लगाए जिसमें उन्होंने सामाजिक संस्थाओं और राजनैतिक बदलाव की बात उठाई, स्क्रीनींग के पश्चात ली ने कहा कि यह संरक्षण का प्रारंभ है, इसमें बहुत से मुद्दों को उठाया गया हैं जैसे श्रम, प्रवासी, मानव अधिकार, खाद्य सुरक्षा आदि।
कर्मचारियों का कहना हैं कि उन्हें एजेंटो को भारी कमीशन देना होता हैं जो बंद होना चाहिए, वे कैनेडा इसलिए आते हैं कि उनकी आमदनी बढे, न कि वे और अधिक संकट में फंस जाएं, इसके अलावा वे अपने बच्चों को अच्छी सुविधाएं भी मुहैया करवा सके।
Comments are closed.