बस ड्राईवरों की कमी बड़ी समस्या
ओंटेरियो। ओंटेरियो लोकपाल पॉल डुबे ने कहा कि शहर के दो प्राथमिक बोर्डों में स्कूल परिवहन समस्या उत्पन्न हो चुकी हैं, जो आगे चलकर एक बड़ी समस्या का रुप ले सकती हैं। इस अस्थाई समस्या का प्रभाव आगामी स्कूल वर्ष के प्रारंभ पर लगभग 1000 से अधिक बच्चों पर पड़ सकता हैं। जिनका स्कूल से घर आने का साधन एकमात्र स्कूल बस होता हैं। जिसका कारण बताया जा रहा हैं कि स्कूल बोर्डों के पास आवागमन हेतु कोई साधन नहीं हैं। वैकल्पिक परिवहन के साधनों से भी अभिभावकों को अपने बच्चों के प्रति सुरक्षा महसूस नहीं हो रही, जिसकी शिकायत उन्होंने कई बार बोर्ड को कर दी हैं।
जिस समस्या के समाधान हेतु सदस्यों ने अपने कर्मचारियों को इसके लिए पूर्ण बदलावों के लिए पूरी जांच की मांग उठाई, डुबे ने अपने नए वक्तव्य में कहा कि वे टोरंटो डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड और टोरंटो कैथॉलिक डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड संबंधी छात्र परिवहनों के लॉन्च की कुशलता के साथ जांच उनके कार्यालय द्वारा की जाएगी। हमारा प्राथमिक काम इन दोनों बोर्डों पर यही होगा कि ये दोनों इस स्थिति का हल किस प्रकार निकालते हैं, टीडीएसबी और टीसीडीएसबी दोनों को ही इन जांचों की संपूर्ण जानकारी दे दी गई हैं जितना जल्दी हो सके इसके परिणाम निकालने की सलाह भी दे चुके हैं।
डुबे ने बताया कि उन्हें आज भी अभिभावकों की परिवहन संबंधी शिकायतें मिल रही हैं कुछ शिकायतें दूसरे स्कूल बोर्डों की भी हैं।
टीडीएसबी की महिला प्रवक्ता के अनुसार इस समस्या के कारण 60 बस सेवाओं के बाधित होने से एलीमेन्ट्री छात्रों पर प्रभाव पड़ा हैं। उन्होंने अभिभावकों को चेताया कि सुबह व दोपहर की बसों में 30 से 60 मिनट की देरी भी हो सकती हैं।
Comments are closed.