PM मोदी समेत कई नेताओं ने राजघाट पर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ,विभिन्न पार्टियों के नेताओं और अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 147वीं जयंती पर राजघाट जा कर उन्हें आज श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंति पर विजयघाट जा कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने दो अलग अलग ट्वीट कर दोनों महान नेताओं को श्रद्धांजलि दी। श्री मोदी ने पहले लिखा,’पूज्य बापू को शत शत नमन’ इसके बाद दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा,’लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर नमन।’
प्रधानमंत्री के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया,केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी,कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद सहित सभी पार्टियों के नेताओं ने राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की और इस अवसर में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में भाग लिया।
सभी नेता शास्त्री जी के सामधि स्थल विजय घाट गए और उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इससे पहले शनिवार शाम को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर‘स्वच्छ’एवं‘समर्थ’भारत का सपना पूरा करने के लिए सतत प्रयास जारी रखने का आह्वान करते कहा कि राष्ट्रपिता के सहिष्णुता और र्अंहसा के सिद्धांत को दिल और दिमाग में रखकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जा सकती है।
राष्ट्रपति ने गांधी की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम जारी संदेश में कहा ‘ हमें‘स्वच्छ’एवं‘समर्थ’भारत के स्वप्नों को अर्जित करने की दिशा में सतत प्रयास करना चाहिए। आइए, हम अपने राष्ट्रपिता के सहिष्णुता और र्अंहसा के सिद्धांतों को हमेशा अपने दिल और दिमाग में जीवित रखकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें।‘’
Comments are closed.