ईंजन में आग लगने से काल्ग्रे में आपतकालीन लैंड किया एयर कैनेडा
[box type=”shadow” ]टोरंटो प्रमुख को ईंजन में आग लगने की खबर मिलते ही उन्होंने कालग्रे एयरपोर्ट के अग्रि विभाग को सूचना दी, और शीघ्र ही दस्ते ने आग पर नियंत्रण पा लिया[/box]
काल्ग्रे। एयर कैनेडा फ्लाईट एसी130 के यात्रियों के लिए वह पल बहुत ही डरावना रहा होगा जब उन्होंने सुना कि जिस प्लेन वह बैठे है, उसके ईंजन में आग लग गई, यह फ्लाईट कालग्रे से टोरंटो की ओर जा रही थी जिसका ईंजन आग लगने के कारण टूट चुका था। जहाज को तुरंत ही कालग्रे वापस उतारा गया कुछ यात्रियों ने बताया कि उन्होंने प्लेन के एक हिस्से में जोरदार धमाके की आवाज भी सुनी, तुरंत ही इसकी सूचना अग्रि विभाग के दस्ते को दी गई जिन्होंने वहां पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। अग्रि विभाग के दस्ते ने कुछ हॉट कैमरों को प्रयोग करके हवाई जहाज का पूर्ण निरीक्षण भी किया जिससे किसी अन्य प्रकार की कोई त्रुटि न रह जाएं। कुछ यात्रियों ने अपने ट्विटर संदेश में लिखा कि वह पल बहुत भयावह था, जिसे सोचकर ही वह कांप जाते है।
Comments are closed.