सरकार ने शेरेडन कॉलेज को दिए 12.5 मिलीयन डॉलर
ब्रैम्पटन। नए ऊर्जा साधनों के शोध के लिए सरकार द्वारा संयुक्त रुप से शेरेडन कॉलेज को 12.5 मिलीयन डॉलर का अनुदान दिया गया, जिसके अंतर्गत वे नए साधनों का प्रयोग करते हुए हीट एंड कूल निर्माणों पर विशेष कार्य कर सकेंगे। संघीय स्तर पर 9.9 मिलीयन डॉलर का निवेश होगा जबकि 2.6 मिलीयन डॉलर का निवेश प्रांतीय स्तर पर होगा। यह घोषणा मिसिसॉगा – मेलटन सांसद नवदीप बेन्स जोकि शोध, विज्ञान व आर्थिक विकास मंत्री भी हैं और मिसिसॉगा – ब्रैम्पटन दक्षिण एमपीपी अमृत मंगत भी उपस्थित हुए। अनुदान को स्कूल के साथ साझा करते हुए बाउन्ड्रीज परियोजनाओं को भी पूरा किया जाएगा। जिसमें पम्पींग स्टीम, हॉट वाटर और कूल वाटर के पाईपों को निश्चित स्थानों पर जोड़ना भी होगा। शेरेडन के अध्यक्ष जेफ जबुडस्काई ने कहा कि इस अनुदान द्वारा हमारी स्थानीय नगरपालिकाओं के साथ हम मिलकर जिला स्तर के ऊर्जा प्रस्तावों पर कार्य करेंगे, जिसके साथ अकादमिक – नगरपालिका कॉलाब्रोशन आदि का भी विकास किया जाएगा। जनवरी में डेविस परिसर पर डिस्ट्रीक ऊर्जा केंद्र का काम प्रारंभ हो जाएगा और शीघ्र ही इसे ऑकवीले परिसर में भी स्थापित किया जाएगा। इसी श्रेणी में सरकार द्वारा युनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो मिसिसॉगा परिसर में निवेश हेतु 17.1 मिलीयन दिया गया था जिसमें वह अपनी शोधशालाओं को और अधिक आधुनिक बनवा सके।
Comments are closed.