सेलेब्रैम्पटन के साथ शहर में गर्मियों की शुरुआत
ब्रैम्पटन-गर्मियों की शुरुआत हो गई है और 15 जून को सेलेब्रैम्पटन का आयोजन भी किया जा रहा है। इस एक दिवसीय आयोजन में लाइव इंटरटेनमेंट, फ्री फूड, फैमिली फनऔर वार्षिक फ्लावर सिटी परेड का ग्रैंड फिनाले भी होगा।
ब्रैम्पटन मेयर सूजन फैनल ने कहा कि साल 2013 में ब्रैम्पटन डे और फ्लॉवर सिटी परेड दो बड़े आयोजन है और ऐस में सेलेब्रैम्पटन तो बनता ही है। पहली बार सेलेब्रैम्पटन को विश्व स्तरीय शहर के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। 15 जून को डाउनटाउन ब्रैम्पटन में गार्डन स्क्वॉयर पर शानदार आयोजन होगा। ट्रांजिट राइड भी सिर्फ एक डॉलर में ही होगी।
Comments are closed.