स्वास्थ्य मुद्दों पर गहन चर्चा हेतु केंद्र शासित मंत्रियों ने बुलाई सभा
टोरंटो। टोरंटो में एक बड़ी सभा का आयोजन किया गया। प्रांतीय व केंद्र शासित स्वास्थ्य मंत्रियों ने भाग लिया। इसमें केंद्रीय मंत्री जाने फिलपॉट ने भी चर्चा में भाग लिया। ओंटेरियो स्वास्थ्य मंत्री ईरीक हॉसकिन्स द्वारा प्रांतों व केंद्र शासित राज्यों से आएं हुए मंत्रियों की अगुवाई की गई और उन्होंने ही इस सभा को होस्ट भी किया। इस सभा के प्रमुख मुद्दों में जनसंख्या, मानसिक स्वास्थ्य और ऑपीओईड के आदि को शामिल किया गया। नई स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रयासों के विकास पर फिलपॉट ने गहन चर्चा की। मुख्य बात यह थी कि औटवा और अन्य मंत्री चाहते थे कि नए संघीय भुगतानों में वृद्धि की जाएं। फिलपॉट के अनुसार लिबरल सरकार को शीघ्र ही तीन प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी द्वारा नई तकनीकों को अपनाना चाहिए, जिसमें बी.सी., ओंटेरियों, नोवा स्कॉटिया, मानीटोबा और सासकेतचेवान आदि शामिल थे। 2004 के पश्चात स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कोई भी बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव पारित नहीं किया था।
Comments are closed.