पील पुलिस नीलामी में लोगों ने लिया बढ़चढ़कर भाग

news-4मिसिसॉगा। इस बार मिसिसॉगा निवासियों ने पील प्रांत पुलिस की नीलामी में भरपुर शॉपींग का पूर्ण आनंद लिया। गत शनिवार को ईरीन मिल्स पर इस नीलामी का आयोजन किया गया। लोगों ने आधे दामों पर उत्तम चीजों की खरीददारी का लुत्फ उठाया। उन्होंने बताया कि बोली का अनुभव उनके लिए बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण रहा हैं, यदि आप नीलामी की वस्तुओं को लेने में शीघ्रता नहीं दिखाते तो वह शीघ्रता से व पैसे के कारण बिक जाती हैं। इसी श्रेणी में नीलामी में ली वस्तुओं के स्वामियों ने हमारे साथ भी खुलकर बात की। लेरड रोड पर 403 नीलामी पर रखी गई बायस्कीलस में से टैप ने अपने पुत्र के लिए सबसे उत्तम बाईस्कील पसंद की , दूसरी अन्य चीजों को उसने अपने कैमरे में कैद कर लिया और जिसे वह शीघ्र ही खरीदेगी। दूसरी ओर सोएब खान ने कुछ कम्पयुटर यंत्र खरीदे और यही बताया कि जिस दाम में उन्होनें यह खरीदा है उससे अवश्य ही उन्हें लाभ होगा। खान ने माना कि वह कुछ राउन्डों के पश्चात ही इन्हें खरीद लेते। इसी प्रकार इस नीलामी में आएं कई लोगों को अपनी मनपसंद वस्तुएं कम दामों में मिली तो कई निराश अपने घर गए। इस नीलामी में बच्चों के सामान से लेकर पुलिस वालों के अनेक सामान उपलब्ध हैं। जो सभी को अपनी ओर आकर्षित करता हैं। इस नीलामी में पुलिस की वर्दी बेचने के लिए नहीं रखी गई परन्तु पुलिस ऑफिस का फर्नीचर बिक्री में रखा गया जोकि लोगों का आकर्षण का कारण बना।
You might also like

Comments are closed.