पील स्कूलों की बस सेवा में देरी की समस्या को नए ड्राईवरों ने किया हल
मिसिसॉगा। स्टूडेंट ट्रान्सपोर्टेशन ऑफ पील रीजन (एसटीओपीआर) ने उस समय राहत की सांस ली जब ड्राईवरों की कमी से जूझ रहे परिवहन व्यवस्था को नए चालकों ने बहुत हद तक संभाल लिया। गौरतलब हैं कि पिछले बुधवार से 21 से 12 तक के रुटों पर ड्राईवरों की कमी के कारण मुख्य रुप से पील डिस्ट्रीक स्कूल बोर्ड और डफेरीन-पील कैथोलिक डिस्ट्रीक स्कूल बोर्ड के छात्र सबसे अधिक प्रभावित हुए। एसटीओपीआर के प्रबंधक टॉम हॉवे ने बताया कि केवल छ: रुटों पर ही ड्राईवरों की कमी के कारण परेशानी उत्पन्न हुई। समस्या तब उत्पन्न हुई जब पश्चिमी मिसिसॉगा में सभी चयनित ड्राईवरों को अन्य पील रुटों पर भेज दिया गया, जिसके परिणामस्वरुप स्कूल पहुंचने में अत्यधिक देरी होने लगी। छात्रों के अनुसार उन्हें 15 से 30 मिनट तक की देरी का सामना करना पड़ रहा था। पिछले महीने 21 रुटों पर लगभग 1500 छात्रों को देरी के कारण अपना बहुत सा कीमती समय का नुकसान सहना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि नए ड्राईवरों की नियुक्ति के लिए वह सभी चरणों को अपनाएंगे जिसमें कक्षा कमरों और सड़क प्रशिक्षण, टेस्टींग और आपराधिक रिकॉर्ड की जांच सभी चरणों को अपनाया जाएगा। ओंटेरियो लोकपाल के कार्यालय द्वारा टोरंटो जिला स्कूल बोर्ड में स्कूल बसींग की जांच का कार्य प्रारंभ किया जाएगा जिसके अंतर्गत टोरंटोर में अन्य प्रांतों के ड्राईवरों से मदद लेकर इस समस्या को काफी हद तक हल किया जाएगा।
Comments are closed.