ब्रैमेलिया सिटी सेंटर में एक बार फिर मचेगी दिवाली की धूम
ब्रैम्पटन। ब्रैमेलिया सिटी सेंटर में एक बार फिर दिवाली उत्सव की तैयारियां आरंभ हो गई हैं। जहां अगले हफ्ते से संगीत, भांगड़ा डांस, स्वादिष्ट व्यजंन और बहुत से मनोरंजक कार्यक्रमों से सभी दिवाली मस्ती में डूब जाएंगे। कैनेडा ड्राई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में तीसरी बार इस प्रकार के उत्सव का आयोजन हुआ हैं जो 28 से 30 अक्टूबर तक चलेगा। तीन दिवसीय इस उत्सव में कहा जा रहा हैं कि आगंतुक इसकी यादों को कभी नहीं भूल पाएंगे। उत्सव के सह-आयोजक पर्पल इंटीग्रेशन के हैनरी चीयू ने कहा कि बीसीसी में यह हमारा तीसरी बार होने वाला हंगामा होगा और हमें पूर्ण विश्वास हैं कि इस वर्ष भी हम लोगों को दिवाली की मस्ती में सराबोर कर देंगे, उन्होंने बीसीसी और कैनेडा ड्राई का धन्यवाद करते हुए आगे कहा कि हम इन तीन दिनों में कैनेडा की विविध संस्कृतियों को इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोगों तक बहुत ही मनोरंजक तरीके से पहुंचाएंगे जिससे उन्हें आनंद के साथ साथ अपनी संस्कृतियों का भी पूर्ण ज्ञान हो। दिवाली रोशनी का पर्व है, हिंदू समुदाय के लोग इसे प्रकाश का अंधकार पर विजय का प्रतीक मानते है, और बुराई के अंत पर खुशियां मनाते हैं, और समाज के सभी लोगों को यहीं संदेश देते हैं कि बुराई कितनी भी बड़ी और ताकतवर क्यों न हो अंत में उसकी पराजय निश्चय हैं, और सभी को नई आशा और हिम्मत से बुराई पर जीत हासिल करने का विचार फैलाते हैं। इस कार्यक्रम में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ ग्लैमरस फैशन शो, परिवारिक-फ्रैंडली कार्यक्रम, मैसकॉटस, फॉटो बूथ और फ्री सैम्पलींग अािद कई रोचक सरप्राईज लोगों को मिलेंगे। इसके अलावा प्रत्येक घंटे पर स्टेज पर एक लकी ड्रा निकाला जाएंगा जिसमें बीसीसी के उपहार सर्टिफिकेट भी रखे गए, जिसमें लोगों के लिए दिवाली धमाके से भी बड़े सरप्राईज हैं।
Comments are closed.