संघीय यूनियन ने प्रचार में ट्रुडो पर लगाया निशाना

अनुबंधित वार्ता पर भी लगाई रोक

news-8

द पब्लिक सर्विस एलाइंसस ऑफ कैनेडा (पीएसएसी) जोकि संघीय कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे बड़ी यूनियन हैं ने लिबरल सरकार के विरुद्ध अपना प्रचार प्रसार प्रारंभ किया।

[divider]

औटवा। संघीय कर्मचारियों की सबसे बड़ी यूनियन ने आज लिबरल सरकार के विरुद्ध अपना प्रचार अभियान प्रारंभ कर दिया, उनका मुख्य निशाना प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो रहे, पीएसएसी को पूर्ण आशा हैं कि प्रधानमंत्री अपना वादा पूरा करेंगे और प्रिंट व रेडियो विज्ञापनों में उन्होंने इसी प्रकार का अनुबंध की चर्चा कर उन्हें अपना वादा याद दिलाने का प्रयास किया हैं, वे इस बात से नाराज हैं कि लिबरल सरकार ने अपनी युक्ति पूर्ण समझौतों से कई उचित अनुचित बदलाव कर दिए है, जो उन्हें मंजूर नहीं। अपने प्रचार अभियान में प्रसारित विज्ञापनों पर उन्होंने ट्रुडो से कहा कि ”आपने जो कहा उसमें इतनी भिन्नता क्यों” और ”अपने शब्दों पर रहो” आदि लिखा गया हैं। पीएसएसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रॉबयन बेनसन ने कहा कि अब लगभग एक वर्ष बीत गया हैं, इस समय के दौरान बहुत बदलाव भी किए गए, परन्तु हमारे लिए कुछ नहीं किया गया, और अब समय आ गया हैं कि हमारे लिए कुछ अच्छा हो अन्यथा हमारा धीरज छूट जाएगा। पीएसएसी ने अपने अनुबंध को भी दो वर्ष पूर्व ही समाप्त कर दिया है, इसके लिए वे पिछले माह से ही समझौता टेबल पर बातचीत के लिए आग्रह कर रहे हैं।  सरकार के अनुसार कर्मचारियों को मिलने वाली सिक लीवस एक वर्ष में आठ दिन होगी और अधिकता होने पर दो दिन की छुट्टी अगले वर्ष में जोड़ दी जाएंगी, जबकि वर्तमान में कर्मचारियों को 15 सिक लीवस दी जाती है, ट्रेजरी बोर्ड के अनुसार एक वर्ष में 15 दिन की छुट्टियां बहुत अधिक हैं और लगभग 15 मिलीयन दिन सिक लीवस के नाम पर बेकार में बिताएं जाते हैं। [highlight][/highlight]जबकि यूनियन का दावा हैं कि सरकार उन्हें उनकी सेवाओं के बदले उचित प्रकार से ट्रीट करें। न कि अपना दबाव बनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि लिबरलस ने हमसे वादा किया था कि आगामी तीन वर्षों में उनकी मजदूरी में नो प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करेंगे उसके ऊपर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
You might also like

Comments are closed.