मिसिसॉगा में टैक्सी ड्राईवरों का विरोध प्रदर्शन
जून से चली आ रही वार्ता चौथी बार भी खटाई में पड़ी
मिसिसॉगा। मिसिसॉगा टैक्सी उद्योग सिटी के उबर के साथ जून से चली आ रही बातचीत की प्रक्रिया में चौथी बार सभा बुलाने पर भारी आपत्ति जताई हैं, शहर के सार्वजनिक वाहन पायलट प्रोग्राम कमेटी ने कहा कि एक वर्ष के पायलट परियोजना के दौरान उबर-एक्स ड्राईवरों को मिसिसॉगा में वाहन चलाने की अनुमति दी गई थी, जिसे बढ़ाने के लिए काउन्सिल चैम्बरों की सभा में टैक्सी ड्राईवरों ने इस प्रकार का विरोध प्रदर्शन किया। वहां खड़ी टैक्सी ड्राईवरों की भीड़ ने और एयरपोर्ट लिऑसीन ड्राईवरस एसोसिएशन ने मेयर बूनी क्रॉम्बी को ‘अपराधी’ कहकर संबोधित किया। कुछ सदस्यों ने अपशब्दों का भी प्रयोग किया। क्रॉम्बी ने कहा कि पुनियन को हटाया जाएगा, विरोध प्रदर्शन के कारण क्रॉम्बी कुछ समय के पश्चात सभा में आई परन्तु तब भी उनका विरोध जारी था। माना जा रहा हैं उबर एक्स सेवा को कानूनी रुप से पुन: आरंभ करने की प्रक्रिया चालू की जा सकती हैं। जिसका विरोध ये टैक्सी ड्राईवर कर रहे हैं। मिसिसॉगा में वेटरन टैक्सी ऑपरेटर पीटर पेलयर ने कहा कि हमें एक छोटी सी जीत मिल चुकी हैं जिसके अंतर्गत हमारी बात को सुना जा रहा हैं, हमारे आर्थिक नुकसान से शहर का भी नुकसान हो रहा हैं जिसे रोकने के लिए अन्य उपायों पर भी विचार किया जा रहा हैं।
Comments are closed.