ओंटेरियो ने विश्वविद्यालय के लिए ब्रैम्पटन का नाम सुझाया
ब्रैम्पटन। शीघ्र ही ब्रैम्पटन विश्वविद्यालय खुल सकता हैं, एक प्रत्याशित कदम उठाते हुए क्वीनस पार्क ने घोषणा कि दो नए स्थानों को विश्वविद्यालय के लिए चुना गया हैं जो हैं ब्रैम्पटन और मिलटन। शिक्षा मंत्री डेब मैथ्यूज ने कहा कि शायद यह विश्वविद्यालय मिलटन में भी बन सकता हैं, परन्तु ओंटेरियो के वित्तमंत्री चार्ल्स सोसा ने ब्रैम्पटन सिटी हॉल में ब्रैम्पटन में विश्वविद्यालय खोलने की बात मानी। यह बढ़ोत्तरी पोस्ट सैकेन्ड्री निर्माण में दूसरा सबसे बड़ा निवेश होगा। सरकारी सूत्रों के अनुसार इसका शुभारंभ जनवरी 2017 से हो सकता हैं। पिछले वर्ष मार्कहम को यॉर्क यूनिवर्सिटी परिसर के लिए चुना गया, जोकि सेनेका कॉलेज के साथ साझेदारी में होने वाला था। पिछले साल हुए लाईन रेल परिवहन लाईन प्रस्ताव में मत नहीं प्राप्त करने पर मेयर लिंडा जेफरी के विश्वविद्यालय परियोजना का बहुत बड़ा धक्का पहुंचा था, नगरपालिका के अनुसार जेफरी ने ओंटेरियो के प्रस्तावित तीन नए विश्वविद्यालयों को खोलने में अपनी गंभीरता दिखाई थी। अपने एक साक्षात्कार में जेफरी ने माना कि वह अब भी विश्वविद्यालय के प्रस्तावों पर गंभीर हैं। प्रांत के निर्णय के अनुसार नए स्थानों में ब्रैम्पटन और मिलटन को इसके लिए चुना गया हैं। जिसे प्रिमीयर कैथलीन वीन ने भी माना, कि ओंटेरियो के ये दो शहर तेजी से विकसित हो रहे हैं और यहां उच्च शिक्षा के स्तर को और अधिक बढ़ोत्तरी मिलेगी।
Comments are closed.