परिवहन बढ़ोत्तरी विदेशी निवेशकों को आकर्षित करेगी : क्रॉम्बी

news-14मिसिसॉगा। ब्लू लगून सीफूड मास्टर रैस्टॉरेंट में आयोजित एक कार्यक्रम में चीनी व्यापारियों को संबोधित करते हुए मेयर बूनी क्रॉम्बी ने विदेशी निवेशकों को अपने देश में निवेश के लिए परिवहन शक्ति को बढ़ाने की बात कही। वह लगभग 150 लोगों को संबोधित कर रही थी क्रॉम्बी ने बताया कि शहर में चीनी समुदाय की बढ़ोत्तरी हो रही हैं और उनकी कठिन मेहनत और कार्य शक्ति से यहां के उद्यमों में उन्हें भारी सफलता भी प्राप्त हो रही हैं। चीन और मिसिसॉगा के मध्य एक मजबूत, गौरवान्वित और चिरस्थाई रिश्ता हैं जिसका सीधा संपर्क मिसिसॉगा में 83,000 छोटे व्ययवसायों पर पड़ता हैं, दुनिया की नजर मिसिसॉगा पर हैं, जहां वे विश्वास के साथ निवेश कर सकती हैं, और अपने व्यापार को और अधिक बढ़ा सकती हैं, इसके साथ व्यापारिक प्रतियोगिता को आगे बढ़ा सकते हैं।
अब हमारा नया लक्ष्य जापान, सेन फ्रान्सीसकॉ और ब्राजील हैं, जिन्होंने अपनी इच्छा मिसिसॉगा में निवेश के लिए जताई हैं, ब्राजील की सबसे बड़ी पैरामेकक्यूशियल कंपनी बायोलैब ने अपने नए शोध व विकास सुविधाओं की बढ़ोत्तरी के लिए यहां 56 मिलीयन डॉलर का निवेश किया हैं। एसओटीआई, एक उत्पाद शोध कंपनी जिसके अब तक 16,000 उपभोक्ता बन गए हैं वे अपना नया ऑफिस हुरॉन्टेरियो कॉरिडोर में खोलने का विचार बना रही है। इस प्रकार के निवेशों को और अधिक बल देने के लिए हमें अपनी परिवहन शक्ति को और अधिक बढ़ाना होगा। जिससे विदेशी निवेशक मिसिसॉगा की ओर आकर्षित होंगे। मिसिसॉगा पहले से ही न्यू जॉब-निर्माण से निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित करता हैं। सीआईबीसी मेलन और रॉयल व सनअलाइंस ने अपनी शाखाएं हुरॉन्टेरियों में खोली हैं जिससे news-14-a1500 नई नौकरियों का सर्जन हुआ हैं। सरकार ने इसके लिए सबसे पहले 5.3 बिलीयन परियोजना से नई रेल लाईन प्रारंभ करने का विचार किया हैं, इसके अलावा टाफलगर रोड़ के पश्चिमी छोर को और बढ़ाना जिसमें ब्रैम्पटन में सीएन लाईन को पहले से ही बढ़ा दिया गया हैं। सरकार पहले से ही गो सेवाओं के दिन प्रतिदिन की आवश्यकताओं में बहुत सुधार किया हैं। क्रॉम्बी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि इन कार्यों के लिए 1.5 बिलीयन डॉलर के निवेश को शीघ्र ही शामिल किया जाएगा। जिससे
भविष्य की आवश्यकताओं को सही प्रकार से प्राप्त किया जा सकेगा।
You might also like

Comments are closed.