अल्बर्टा उपचुनाव में ट्रुडो होंगे स्टार प्रचारक


इसके अलावा रुढ़ीवादियों की नजर भी ट्रुडो के मेडीसन हाट यात्रा पर टिकी हुई हैं, क्योंकि इससे पूर्व जीते साकामोटो की जीत भी पार्टी की जीत नहीं थी केवल व्यक्ति विशेष की जीत थी, जिसे झुठलाया नहीं जा सकता। पार्टी की स्थिति अभी भी बहुत कमजोर हैं। जिसे सुधारना पार्टी का मुख्य उद्देश्य हैं इसी बात का लाभ लिबरलस उठा सकते है।
Comments are closed.