औटवा अधिकारी पर लगाया पूटूगुक पर टिप्पणी का आरोप

news-2
औटवा।
इनयक कलाकार एनी पूटूगुक की मृत्यु पर एक औटवा अधिकारी पर भद्दा ऑनलाईन कमेंट करने का आरोप लगाया गया हैं, इस टिप्पणी पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसे जातिगत भेदभाव बताया। औटवा पुलिस सेवा ने कहा कि इस ईमेल टिप्पणी में गलत शब्दों का प्रयोग हुआ जिसपर पुलिस सेवा अधिनियम के अंतर्गत आरोप तय किए जाने चाहिए, लेकिन अभी तक उस ईमेल में अधिकारी की पहचान नहीं हो पाई हैं। गौरतलब हैं कि गत 19 सितम्बर को पूटूगुक की बॉडी रिडयू नदी के किनारे मिली थी। पहले पुलिस ने उसकी मृत्यु को गंभीरता से नहीं लिया, और इसके बावजूद कुछ दिन पश्चात फेसबुक एकाउन्ट में पूटूगुक की मृत्यु को मिसींग और एक आदिवासी महिला के कत्ल से भी कोई संबंध नहीं हैं कहकर टाल दिया गया। इस पूरी घटना पर एक अन्य औटवा नागरिक ने फेसबुक पर उस बात की भी रिपोर्ट लिखवाई जिसमें यह लिखा था कि कैनेडा में अधिकतर आदिवासी एल्कोहल व ड्रग के आदि हैं, और बहुत ही गरीबी के हालत में अपना जीवन यापन करते हैं, वे आपस में ही एक दूसरे को बदल सकते हैं, इसमें समाज का कोई दोष नहीं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बॉरडेलयू ने इस अनुचित टिप्पणी अवश्य ही सख्त कार्यवाही की जाएगी, और इस प्रकार की घटनाओं से जनता के प्रति हमारी सेवाओं में कोई कमी नहीं आएंगी।
You might also like

Comments are closed.