52 माह का अलगाव ‘सर्वाधिक दु:ख देने वाला’ : वीन

        news-2टोरंटो। ओंटेरियो प्रीमियर कैथलीन वीन ने कहा कि पिछले चार वर्षों से खतरनाक कैदियों पर होने वाली योजना के अंतर्गत उन्हें सबसे अलग रखा जाता हैं। जो बेहद ‘पीड़ादायकÓ है, लेकिन उन्होंने इसे टॉर्चर का नाम भी नहीं दिया। एडम कैपे टंडर बे, ओंटेरियो जेल में पिछले 52 माह से एकदम अलग थलग पड़ा अपनी सजा काट रहा था, जिसे प्लेक्सीग्लास सेल में रखा गया जिसमें 24 घंटे लाईटस होती हैं। उसकी इस सजा पर लोगों का ध्यान दिलवाया गया , जिसके पश्चात उसे ऐसे कमरे में रखने की मांग हुई जिसमें टेलिफोन व टेलीविजन की सुविधा एक दिन के लिए मुहैया करवाने की बात कहीं गई, लेकिन ये बातें तो अभी आम जनता द्वारा मानने को कहीं गई हैं, 23 वर्षीय यह व्यक्ति 2012 में एक व्यक्ति को मौत के घाट उतारने सजा काट रहा हैं, समीक्षकों का मानना हैं कि कैपे के साथ टॉर्चर हुआ परन्तु वीन ने अपने शब्दों में बेहद पीड़ाजनक बर्ताव कहा। उन्होंने इस सजा को कोई विशेष नाम या प्रतिक्रिया नहीं दी। वीन ने माना कि इस प्रकार का अलगाव विशेष सुविधाओं के साथ होना चाहिए जिससे कैदी को किसी भी प्रकार के पृथकता की पीड़ा न हो और वह अवसाद आदि के रोग से ग्रसित न हो सके।
You might also like

Comments are closed.