टोरंटो ने ली न्यू एलआरटी लाईनस के देखभाल की जिम्मेदारी

सिटी के नए एलआरटी लाईनस को चलाने के लिए टोरंटो देगा लाखों : रिपोर्ट | एक नई रिपोर्ट के अनुसार परिवहन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए प्रांत व सिटी के मध्य हुआ समझौता

  news-5   टोरंटो : सिटी ऑफ टोरंटो को परिवहन लागतों में दसयों मिलियनस डॉलरस चुकाने होगें। यह बात एक सिटी रिपोर्ट से उजागर हुआ।  टोरंटो न्यू एलआरटी लाईनस के दिन प्रतिदिन अनुरक्षण और देखभाल के लिए टोरंटो ने जिम्मेदारी ली। रिपोर्ट के अनुसार इन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए प्रांत व सिटी ने मिलकर समझौता किया हैं। सिटी ने कहा कि टोरंओ के भविष्य के लिए बड़ी निर्माण परियोजनाओं को हमें मिलकर पूरा करना होगा जिसके लिए हमें निर्माण और प्रचालन में साझेदारी के साथ व्यय करना होगा, इसलिए हमने प्रांत के साथ हाथ मिलाया। इसकी व्याखित जानकारी सिटी मैनेजर पीटर वालेस ने लोगों को दी, इसके साथ उन्होंने मेयर जॉन टोरी के स्मार्ट ट्रैक योजना की डील अनुबंध पर भी चर्चा की। रिपोर्ट के अनुसार, प्रांत इस योजना में 3.7 बिलीयन डॉलर का खर्च करेगा, जिसमें गो नेटवर्क और स्मार्ट ट्रैक योजनाओं पर और अधिक खर्च किया जा सकेगा और इसके अलावा इस साझे धन को प्रांत की योजनाओं पर भी खर्च किया जाएगा जैसे रिजनल एक्सप्रेस रेल सर्विसस आदि। प्रांत की साझेदारी से वर्तमान 11 गो स्टेशनों की मरम्मत होगी और दो नए एक्सप्रेस रेल स्टेशनों का निर्माण भी किया जाएगा।
    सिटी ने बताया कि इस परियोजना के लिए 85 प्रतिशत योगदान प्रांत का अलग रुप से रेल क्रॉसिंग के लिए होगा जबकि सिटी का योगदान केवल 15 प्रतिशत होगा। टोरी ने अपने संबोधन में कहा कि इस डील का सबसे महत्वपूर्ण काम यह होगा कि इसमें टोरंटो में छ: नए स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा जिससे शहरवासी और स्थानीय लोग बहुत प्रसन्नता हो रही हैं और नए स्टेशनों पर से गाड़ियों में बैठने की उत्सुकता और अधिक बढ़ गई हैं, वे इस बात से भी खुश हैं कि अब उनके निकट ही परिवहन के साधन और अधिक हो गए हैं। ओंटेरियो के परिवहन मंत्री स्टीवन डेल डुका ने कहा कि यह डील दोनों पक्षों की सहमति के पश्चात ही अनुबंधित होगी, उन्होंने आगे कहा कि ओंटेरियो सरकार स्मार्ट ट्रैक के साथ सिटी की लाईन को प्राथमिकता देगी। जिसकी लागत 3.3 बिलीयन डॉलर के बराबर होगी। इसके अलावा अन्य कई योजनाएं शेष हैं जिसमें इस धन का उपयोग होगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि इस डील के परिणामस्वरुप करों में भी एक या दो प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो सकती हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि एगलीनटन क्रॉसटाऊन एलआरटी की देखभाल व अनुरक्षण के लिए एक वर्ष में 80 मिलीयन डॉलर का खर्चा आएगा जब 2021 में इसे खोला जाएगा। एगीलटन में बस सेवा नहीं चलने के कारण इसका किराया और अधिक बढ़ सकता हैं। जिस कारण इसका प्रत्येक वर्ष का खर्चा 39 मिलीयन डॉलर प्रति वर्ष लग सकता हैं।
रिपोर्ट में आगे कहा गया मेयर जॉन टोरी के स्मार्ट ट्रैक योजना को पूर्ण करने और उसकी देखभाल व अनुरक्षण के लिए इसके खर्चें की जिम्मेदारी कैपीटल की होगी।
You might also like

Comments are closed.