दूसरे कॉन्वीकशन में ऑलैंड को बताया गया ‘खतरनाक’

       news-6  औटवा। डेनीस ऑलैंड के वकील ने कहा कि दूसरी कॉन्वीकशन में जब उसकी रिहाई के लिए असफल कोशिश की, और उस पर चल रहे मर्डर केस में उसको ‘खतरनाक’ बताया वह बात एकदम गलत हैं, जिसे सुधारने के लिए सुप्रीम कोर्ट ऑफ कैनेडा से अपील की गई हैं। ऑलैंड ने इस बात का भी खंडन किया कि उस पर उसी के ही पिता की हत्या का केस चल रहा हैं, वह एक प्रख्यात बिजनेसमैन रिर्चड ऑलैंड के रुप में प्रसिद्ध थे, जिसकी मृत्यु 2011 में हो गई थी। अब 11 महीने की जेल के पश्चात डेनीस ऑलैंड ने एक रहने की समस्या हेतु एक केस डाला जिसे वह जीत गया, और वर्तमान समय में वह मुक्त हो चुका हैं। सुप्रीम कोर्ट के प्रशनकाल के दौरान वर्तमान में हमारी अपील इस बात से थी कि इस पर अवश्य विचार किया जाएगा। और किसी अन्य वकील द्वारा इस बात की पुष्टि की गई हैं कि एक बेल के लिए अपराधी का सभी ओर से वर्तमान व भूतकाल में सबकुछ ठीक होना चाहिए अर्थात् कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड नही ंहोने चाहिए। लेकिन कैनेडा में इससे पूर्व ऐसा कुछ नहीं हुआ हैं जब किसी हत्यारे ने बेल लेने के लिए अपील की हो और उसे स्वीकार कर लिया गया हो। यदि ऐसा होता हैं तो यह कैनेडा के इतिहास में एक ऐतिहासिक घटना होगी।
You might also like

Comments are closed.