आव्रजन बिल पचर र्चा को तैयार अमेरिकी सीनेट

वाशिंगटन , अमेरिकी सीनेट ऐतिहासिक आव्रजन सुधार विधेयक पर चर्चा कराने की पक्षधर है। इस पर चर्चा कराने के पक्ष में भारी मतदान हुआ। अगर यह विधेयक कानून बन जाता है तो अमेरिका में बिना वैध दस्तावेज के रह रहे 2.6 लाख भारतीयों समेत करीब 1.1 करोड़ अवैध प्रवासियों को अमेरिकी नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा।
बहुमत दल के नेता रीड हैरी ने कहा कि यह विधेयक हमारी अर्थव्यवस्था की जरूरतों का समाधान है। यह प्रवासी परिवारों की जरूरत का हल है। साथ ही स्वीकार किया कि इस विधेयक में कुछ खामियां हैं। डेमोक्रेट नेता हैरी ने कहा कि यह कानूनी आव्रजन खामियों वाली व्यवस्था में सुधार, सीमा सुरक्षा में मजबूती और अनैतिक नियोक्ताओं को जवाबदेह बनाने की दिशा में अहम कदम है। इस विधेयक को बेहतर बनाने के लिए अगले तीन हफ्तों तक सीनेटर अपने सुझाव देंगे।
15 के मुकाबले 85 वोट
विधेयक पर चर्चा के पक्ष में 15 के मुकाबले 85 वोट पड़े। रिपब्लिकन सीनेटर मार्को रुबियो ने कहा कि वोटिंग से स्पष्ट है कि यादातर सांसद आव्रजन की समस्या को सुलझाने के पक्ष में हैं। उनका सुझाव है कि कानूनी मान्यता मिलने से पहले अवैध प्रवासी अंग्रेजी में दक्षता का प्रदर्शन करें। वोटिंग से पहले राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मंगलवार को कांग्रेस (संसद) से आव्रजन विधेयक को पारित करने की अपील की थी।

You might also like

Comments are closed.