संघीय सरकार ने प्रस्तुत की आर्थिक समीक्षा
औटवा। संघीय लिबरल सरकार ने देश की आर्थिक व राजस्व संबंधी प्रगति का वर्णन किया, संघ ने लक्ष्य हैं कि दीर्घ कालीन योजनाओं से कैनेडियनों का विकास और बहु वर्ष के कार्यों से कई मिलीयन डॉलर का घाटा दूर करना। पिछले साल जीतकर सत्ता में आई लिबरल सरकार ने अपने वादों को पूरा करते हुए धीमी पड़ी आर्थिक व्यवस्था को निर्माण और बाल-कल्याण प्रोग्रामस को अधिक महत्व दिया इसके लिए उन्होंने लंबी कार्य योजनाएं भी तैयार की हैं। लेकिन पिछले कुछ महिनों के जनादेश से लिबरलस अपने आर्थिक लक्ष्यों की प्राप्ति में कमजोर साबित हो रहे हैं। उनके अनुसार अगले दो वर्षों में बजटरी घाटे को नियंत्रित कर सकते हैं जोकि प्रत्येक वर्ष 30 बिलीयर डॉलर तक हो सकता हैं। इसके लिए आज से ही उपाय करने होगे और एक सशक्त कार्य योजना तैयार करनी होगी।
Comments are closed.