कैसे बदलें 500-1000 के नोट
नई दिल्लीः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही 500-1000 रुपये के नोट बंद करने की घोषणा की देश में इस फैसले को लेकर सैंकड़ों सवाल उठ खड़े हुए. मसलन अब घरों में और लोगों के पास पड़े हुए 500-1000 रुपये के नोटों का क्या होगा. क्या उनकी मेहनत की कमाई के नोट अब बेकार हो जाएंगे? कल रात 12 बजे के बाद 500-1000 के नोट बंद हो चुके हैं और इन नोटों की कीमत महज कागज के टुकड़े जितनी ही रह गई है. इस तरह के ढेरों सवाल आपके मन में भी उठ रहे हैं तो परेशान ना हों. यहां आपको 500-1000 रुपये के नोटों से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी.
1. जिन्हें तुरंत पैसे चाहिए और 500-1000 के नोट ही हैं वो क्या करें?
आप अपने 500-1000 रुपये के नोट बैंकों में या पोस्ट ऑफिस ले जाएं और तुरंत पान कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड या सरकारी वोटर कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट दिखाकर तुरंत आप इनके बदले नए नोट ले सकते हैं जो अब से देश में चलन में हैं.
2. कैसे बदलें नोट?
30 दिसंबर 2016 तक किसी भी बैंक में जाकर पुराने 500 और 1000 के नोट बदल सकते हैं.
3. बड़े नोट से छोटे नोट का एक्सचेंज कब तक होगा?
बड़े नोट से छोटे नोट का एक्सचेंज 10 नवंबर यानी कल से 24 नवंबर 2016 तक ही हो पाएगा. यानी एक्सचेंज के लिए आपके पास सिर्फ 15 दिन हैं लेकिन इससे कोई परेशानी नहीं होगी. अगर आप 500-1000 रुपये के नोट जमा कराना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास 30 दिसंबर 2016 तक का टाइम है.
4. आप कितने रुपये तक के नोट एक्सचेंज करा सकते हैं?
आप एक दिन में सिर्फ 4000 रुपये तक के 500-1000 रुपये के नोटों को छोटे नोटों में बदल सकते हैं. यानी 10 से 24 नवंबर के बीच आप सिर्फ 60,000 रुपये के नोट ही एक्सचेंज करा सकते हैं.
5. 11 नवंबर को एटीएम खुलने के बाद कितने पैसे निकाल सकेंगे?
18 नवंबर तक रोजाना एटीएम से सिर्फ 2000 रुपये ही निकाल पाएंगे और बाद में इसकी लिमिट बढ़ाई जाएगी. वहीं बैंक से एक दिन में 10,000 रुपये और हफ्ते में कुछ दिनों तक 20,000 रुपये तक निकाल सकेंगे. एटीएम और बैंक से पैसे निकालने की सीमा कब बढ़ेगी अभी ये तय नहीं है लेकिन मान सकते हैं कि नोटों की मांग सामान्य आने के बाद कैश विद्ड्रॉल की सीमा बढ़ा दी जाएगी.
6. जरूरी काम के लिए पैसे कहां से लाएं
रेलवे, सरकारी बस काउंटर, एयरलाइंस, अस्पताल, एयरपोर्ट और पेट्रोल पंपों (इंडियन ऑयल, एचपी, बीपी) पर 500-1000 रुपये के नोट 11 नवंबर आधी रात तक खरीदारी कर सकते हैं. इसके अलावा सरकारी ऑथराइज्ड दूध के बूथ, क्रिमिशन हाउस (शवदाह गृह) पर भी ये नोट 11 नवंबर की आधी रात तक लिए जाएंगे तो आपके जरूरी कामों में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी. आप कतई परेशान ना हों.
7. क्या 1 ही दिन अलग-अलग बैंकों से पैसे एक्सचेंज करा सकते हैं?
नहीं, जिस बैंक में आपका खात है सिर्फ आप वहीं नोट एक्सचेंज कर सकेंगे और अगर दूसरे बैंक जाएंगे तो आपको अपने खाते की डीटेल्स और अपना आईडी कार्ड दिखाना होगा. अगर किसी के पास खाता ही नहीं है तो वो किसी दोस्त या रिश्तेदार से लिखित में मंजूरी लेकर उसके खाते वाले बैंक में नोट एक्सचेंज कर पाएंगे.
8. अगर 30 दिसंबर तक नोट जमा नहीं किए तो क्या पैसे डूब जाएंगे?
नहीं! अगर किसी वजह से 30 दिसंबर तक 500-1000 रुपये के नोट जमा नहीं कर पाए तो 31 मार्च 2017 तक का समय है, रिजर्व बैंक इसके लिए अलग सेंटर या ऑफिस तय करेगा जहां जाकर आप ये नोट जमा करा सकते हैं. बस वजह बतानी होगी कि पहले क्यों नहीं जमा कराए और पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड दिखाना होगा.
9. कब बंद रहेगा एटीएम और बैंक
9 और 10 नवंबर को एटीएम बंद रहेंगे. 9 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे
10. पुराने नोट कब तक और कहां इस्तेमाल हो सकेंगे?
11 नवंबर की रात 12 बजे तक सरकारी अस्पताल, पेट्रोलपंप, हवाई टिकट जैसी जगहों पर ये पुराने नोट लिए जाएंगे.
11. क्यों लिया सरकार ने ये फैसला?
काले धन पर शिकंजा कसने के लिए मोदी सरकार ने ये बेहद बड़ा कदम उठाया हैं. तो जिनके पास काला धन नहीं हैं उन्हें घबराने की बिलकुल जरूरत नहीं है. पीएम मोदी ने भी इस बारे में आपको भरोसा दिलाया है.
12. नए नोटों से जुड़ी जानकारी?
आरबीआई ने साफ बताया है कि नए नोट 500 और 2000 रुपये के होंगे. 10 नवंबर से ये नोट बैंकों में आ जाएंगे तो आप आसानी से जाकर नोट ले सकते हैं.
Comments are closed.