कोर्ट पर एक साथ जलवा बिखेंरेगी विलियम्स बहनें

टोरंटो, विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स और उनकी बड़ी बहन तथा पूर्व नंबर वन टेनिस स्टार वीनस विलियम्स टोरंटो में खेले जाने वाले रोजर्स कप से पहले एक प्रदर्शनी मैच में लंबे समय बाद एक साथ कोर्ट पर जलवा बिखेरेंगी। फ्रेंच ओपन के युगल मुकाबले में भी वीनस और सेरेना के एक साथ खेलने की उम्मीद थी लेकिन चोट से जूझ रही वीनस ने शुरूआती दौर में ही सिंगल्स में हार के बाद युगल मुकाबले से अपना नाम वापिस ले लिया था।
फ्रेंच ओपन चैंपियन सेरेना और उनकी बड़ी बहन टोरंटो में पांच अगस्त को क:नेडाकी मोनिका सेलेस और यूजेनी बूकार्ड के खिलाफ मैच खेलेंगी। सेलेस वर्ष 2009 में रोजर्स कप हाल आफ फेम में शामिल होने के बाद पहली बार टोरंटों में खेलेंगी। इस बीच अमेरिकी खिलाड़ी सेरेना ने अपनी बहन के साथ इस मैच को लेकर खुशी जताई है।
उन्होंने कहा ‘मैं सेलेस के खिलाफ मैच खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। उम्मीद है कि रोजर्स कप में भी मेरा सफल सप्ताह रहेगा।’ कोर्ट पर एक सिरफिरे प्रशंसक द्वारा हमला करने के कारण दो वर्ष टेनिस से दूर रही सेलेस ने वर्ष 1995 में रोजर्स कप में सफल कमबैक किया था।

 

You might also like

Comments are closed.