भारत के लिए क्या है ब्लैकबेरी की रणनीति?
नई दिल्ली, गुरुवार को ब्लैकबेरी ने जब भारत में अपना क्वर्टी कीबोर्ड और बड़ी टचस्क्रीन वाला नया फोन क्यू 10 लॉन्च किया, तो सबको इंतजार उसके दाम का था। दाम का ऐलान हुआ 44,990 रुपए, तो कई लोगों को हल्का झटका सा लगा। इतने महंगे दाम के साथ क्या लोग ब्लैकबेरी का यह फोन लेंगे? क:नेडाकी यह कंपनी जल्द ही बीबी 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला अपना एक और हैंडसेट क्यू 5 भी लाने वाली है, जो इससे कम प्राइस रेंज में होगा, लेकिन ब्लैकबेरी ने साफ कर दिया है कि बीबी 10 वाले फोन बहुत कम दाम में नहीं आएंगे, क्योंकि उस रेंज में उसके ओएस 7 वाले कर्व सीरीज के हैंडसेट पहले से हैं। साथ ही, ओएस 7 पर वह और नए हैंडसेट भी ला सकती है।
यानी ब्लैकबेरी ने भारतीय और उभरते हुए बाजारों के लिए अपनी डबल रणनीति तैयार कर ली है। स्मार्टफोन का एंट्री लेवल अगर 9-10 हजार रुपए मान लिया जाए, तो वह इसमें अपने पहले से चल रहे कर्व सीरीज पर ही फोकस करेगी। इसी के बूते वह फिलहाल इंडोनेशिया, साउथ अफ्रीका और कुछ लैटिन अमेरिकी देशों में नंबर वन कंपनी बनी हुई है। ब्लैकबेरी इंडिया के एमडी सुनीत लालवानी से जब पूछा गया कि क्या कंपनी फैबलेट जैसी डिवाइस भी लाएगी, तो उनका कहना था कि अभी वह इस बारे में कोई कॉमेंट नहीं कर सकते हैं, लेकिन कई नए प्रॉडक्ट लॉन्च होंगे।
क्यू 10 ब्लैकबेरी का भारत में सबसे महंगा फोन है। इससे पहले फरवरी में लॉन्च किया गया हैंडसेट जेड 10 का दाम 43,400 रुपए था। ब्लैकबेरी मेसेंजर का अभी भी कोई मुकाबला नहीं है। इसमें हर रोज 10 अरब से यादा मेसेज आज भी ट्रांसफर हो रहे हैं, जो किसी भी मेसेजिंग ऐप्लिकेशन से कम से कम दो गुना यादा है।
ब्लैकबेरी को उम्मीद है कि लोग अभी भी क्वर्टी की पैड वाला फोन पसंद करेंगे, क्योंकि इसमें टाइप करना यादा आसान है। भारतीय बाजार में सैमसंग और नोकिया के लेटेस्ट हैंडसेट्स के अलावा लेनोवो, पैनासोनिक और गूगल नेक्सस 4 जैसे नए हैंडसेट आए हैं, लेकिन जिस तरह टचस्क्रीन का फॉर्म्युला सुपरहिट हो रहा है, उसी के मद्देनजर सभी कंपनियां सिर्फ टचस्क्रीन ला रही हैं। यहां तक कि बजट रेंज के सस्ते फीचर फोन में भी नोकिया आशा और सैमसंग रेक्स के अधिकतर फोन भी टचस्क्रीन वाले हैं। ऐसे में कीबोर्ड पर ब्लैकबेरी का इतना बड़ा और महंगा दांव सबकी नजर में रहेगा।
Comments are closed.