पादरी को बचपन में सहना पड़ा था यौन उत्पीड़न
टोरंटो। नोवा स्कॉटिया के न्यायाधीश द्वारा यौन उत्पीड़न सहने वाले टोरंटो के प्रख्यात पादरी का केस प्रारंभ कर दिया हैं। पूर्व एनडीपी नेता जैक लेटन की शोक सभा के दौरान 2011 में केन्टवीले के प्रांतीय कोर्ट द्वारा यह आरोप रेव. ब्रेंट हॉकेस द्वारा लगाया गया था। 1970 में नोवा स्कोटिया में नाबालिग हॉकेंस ने स्वयं उत्पीड़न की बात को स्वीकारा, नोवा स्कोटिया के पब्लिक प्रॉसेक्यूशन सर्विस ने कहा कि उस समय वह पीड़ित 15 या 16 वर्ष का रहा होगा। न्यू बर्नसवीक नेटिव उनके सीधेपन पर कहा कि यह घटना उसके साथ दोबारा नहीं हुई, और इसके लिए उन्होंने सबको क्षमा करने की बात भी कही। परन्तु 35 वर्षीय हॉकेस जो अब मैट्रोपोलिटन कम्युनिटी चर्च ऑफ टोरंटो के वरिष्ठ पादरी हैं ने समलिंगी विवाह प्रस्ताव पर आवाज उठाई थी और 2007 में इसकी नियुक्ति पर भी गहन चर्चा में भाग लिया था।
Comments are closed.