जीटीए वेस्ट हाईवै प्रस्ताव होगा प्रारंभ जीटीए वेस्ट हाईवै प्रस्ताव होगा प्रारंभ
पिछले दिसम्बर को पर्यावरण एसेसमेंट के कारण जिसे स्थगित कर दिया था
ब्रैम्पटन। प्रांतीय एडवाईजरी पेनल के एक पत्र द्वारा पील प्रांत के अध्यक्ष फ्रैंक डाले ने स्थानीय नगरपालिका को यह आशा जताई कि जीटीए वेस्ट कोरिडोर परियोजना जल्द ही पुन: प्रारंभ होगी। पिछले दिसम्बर को एनवायरमेंट एसेसमेंट (ईए) द्वारा ओंटेरियो परिवहन मंत्री स्टीवन डेल डुका के प्रस्ताव को स्थगित कर दिया था, जिसमें उन्होंने जीटीए वेस्ट परियोजना की योजनाओ में हाईवै को बढ़ाने की बात कहीं गई थी। जोकि वॉघन में ईस्ट से हाईवै 401/407 ईटीआर ईंटरचेंज तक वेस्ट में बढ़ेगा। इस समय इस योजना की घोषणा केवल ईंटरव्यू सर्वेक्षण द्वारा की गई हैं। पिछली गर्मियों में गठित हुए एक एडवाईजरी पेनल द्वारा चालू प्रस्ताव पर गहन चर्चा की गई और इस योजना के आर्थिक विकास और आवश्यक भागों को देखा गया जिसमें जीटीए की बहुत सी नगरपालिकाओं ने भाग लिया, पील ने सरकार द्वारा लॉबींग करके ईए पुन: प्रारंभ करने की बात भी स्वीकारी हैं। ओंटेरियो की लिबरल सरकार इस पूरी परियोजना पर पुन: विचार करते हुए नई तकनीकी और जलवायु बदलावों पर अपनी लड़ाई को कायम रखते हुए इस नए प्रस्ताव पर विचार कर रही हैं। इस योजना के लिए तीन सदस्य एक कमेटी का भी गठन किया गया, जिसमें प्रशासनिक स्टाफ प्रतिनिधियों द्वारा परामर्श प्रक्रिया द्वारा इस पूरी योजना का कार्यभार संभाला जाएगा। पील की दीर्घ-कालीन योजनाओं से कुछ पेनल प्रशनों के जवाब ढूंढे गए हैं जिसके पश्चात यह कार्य सुचारु रुप से प्रारंभ हो सकेगा।
Comments are closed.