news-7औटवा। दो दशको के पश्चात प्रधानमंत्री की पहली अधिकारिक यात्रा के दौरान वह क्यूबा पहुंचे, लिबरल सरकार द्वारा औद्योगिक, निवेश को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार की यात्रा का आयोजन पहली बार किया गया है। इस यात्रा के अंतर्गत वह अर्जनटीना और पैरु की यात्रा भी करेंगे जिसमें वह अमेरिका के रास्ते राजनैतिक व लोकतंत्र को बढ़ावा दिया गया। जस्टीन ट्रुडो द्वारा क्यूबा के साथ विशेष संबंध भी हैं, सन 2000 में प्रधानमंत्री के पिता पीएरे ट्रुडो के निधन पर पूर्व नेता फिडेल कास्टरो ने राजकीय दुख व्यक्त किया था, उन्होंने 1976 में क्यूबा यात्रा पर गए पीएरे ट्रुडो द्वारा अपनी मित्रता को भी याद किया था। इस कारण जस्टीन ट्रुडो  के दिल में भी क्यूबा के लिए एक विशेष स्थान हैं। लेकिन अभी क्यूबीयन अधिकारियों ने जस्टीन ट्रुडो और फिडेल कास्टरो की भेंटवार्ता की पुष्टि नहीं की हैं। अपनी अर्जनटीना की यात्रा के दौरान ट्रुडो राष्ट्रपति मॉरीसियो मैकरी से भी भेंट करेंगे जिसमें वह अनेक राजनयिक चर्चाओं को अंजाम दे सकते हैं।

प्राकृतिक आंकलन में अधिक वैज्ञानिक संसाधनों के प्रयोग हेतु शोधकर्त्ताओं को दिया आमंत्रण

news-7-boxप्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो द्वारा अपने पत्र द्वारा युवा वैज्ञानिक शोधकत्ताओं के एक समूह को पर्यावरण आंकलन के कार्यों को अंजाम देने के लिए अपने अपने विचारों की प्रस्तुति का आमंत्रण दिया हैं, उनके अनुसार इस योजना में वैज्ञानिक दृढ़ता की कमी को दूर करने के लिए उचित समीक्षा करने की आवश्यकता जताई गई, इस समूह में 1000 से भी अधिक शोधकर्त्ताओं के कैनेडा में प्रतिभागिता करने की उम्मीद जताई जा रही हैं, इसके अंतर्गत अनगिनत अनुरोधों के पश्चात आंकलन प्रक्रिया में लोगों के विश्वास को फिर से मजबूत करने के लिए उचित कदम उठाने को कहा गया। इसके अलावा इस बात पर जोर दिया गया कि विकास के लिए निर्धारित निर्णयों में विज्ञान व सच्चाई का संबंध अधिक हो जिससे वे अधिक समय तक बने रहें। इस पत्र को भेजने से पूर्व कैबीनेट मंत्री और ट्रुडो ने भी इसमें भाग लिया।
सभी का मानना हैं कि इस सभा में देश के सभी उन्नत विश्वविद्यालयों से युवा शोधकर्त्ता इसमें भाग लेंगे।

 

You might also like

Comments are closed.