यूनिवर्सिटी बिड में नई योजना हेतु ब्रैम्पटन को करना होगा संघर्ष

घोषणा में दो कैम्पसों के नाम आने से सिटी को मिला सरप्राईज

news-8ब्रैम्पटन। ब्रैम्पटन के सरप्राईज में 180 मिलीयन डॉलर के समावेश द्वारा पोस्ट-शिक्षा के लिए बढ़ोत्तरी की बात कहीं गई जिसे ओंटेरियो में किया जाना हैइसके अलावा सिटी की यूनिवर्सिटी योजनाओं में और अधिक कार्यों की जानकारी के लिए काउन्सिलरों ने अनेक प्रशन सामने रखे हैं। प्रांतीय काउन्सिलर एलाईन मूरे ने कहा कि काउन्सिल के सदस्य के अनुसार यूनिवर्सिटी पेनल द्वारा कार्यों की स्थिति का स्पष्ट नहीं होना इसकी सबसे बड़ी खामी हैं। ये सब मुझे बहुत अधिक घृणित लग रहा हैं जिसमें पेनल के शासनादेश को आगे बढ़ाया गया हैं। ब्रैम्पटन में यूनिवर्सिटी परिसन की खबरों के अनुसार मेयर लिंडा जैफरी ने उसके प्रशासन द्वारा कुछ गड़बड़ी की आशा जताई हैं। लेकिन 26 अक्टूबर की घोषणा के पश्चात दो कैम्पसों को मिला सरप्राईज, जिसमें मेयर के ब्लू रिबन पेनल के सदस्य शामिल हैं। सभी जानकारों का मानना था कि सरकार द्वारा दूसरे चरण में केवल एक यूनिवर्सिटी का नाम शामिल किया जाएगा परन्तु पेनल के उपाध्यक्ष जयपॉल मैसी-सिंह ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सिटी के दोनों शहर ब्रैम्पटन और मीलटन के आने से सभी को एक बहुत बड़ा सरप्राईज मिल गया। स्थानीय नेताओं ने कहा कि वे चाहते हैं कि ब्रैम्पटन के स्कूल किस दिशा में प्रगति कर रहे हैं। इसी प्रकार वे यह भी जानने चाहते हैं कि क्वीनस पार्क द्वारा कितनी संपत्ति को उपयोग में लिया गया हैं। मूरे ने आगे कहा कि किस प्रकार की सुविधा और प्रोग्रामिंग को वे वहन कर सकते हैं यह भी जानने की कोशिश की जाने लगी। हमारे द्वारा प्रत्येक नगरपालिका को 90 मिलीयन डॉलर की सहायता दी जा रही हैं। लेकिन यह हमारे लिए पर्याप्त नहीं था। उन्होंने कहा कि ब्रैम्पटन को अपना हिस्सा बढ़ाना चाहिए क्योंकि ब्रैम्पटन एक बड़ा शहर हैं जबकि मीलटन के 100,000 लोगों के लिए यह एक असंभव योजना होगी। जेफरी ने अपने संबोधन में कहा कि इसके लिए सिटी भी कार्यरत हो रही हैं।

 

You might also like

Comments are closed.