टोरंटो को नए लेनवे घरों की अनुमति मिल सकती हैं

लेनवे हाऊसींग में तीव्रता लाने के लिए अभियान जारी
हाऊसींग एडवोकेटस का दावा सूटस बढ़ा सकते हैं रेन्टल स्टॉक और संपत्ति मालिकों के लिए अतिरिक्त आय का साधन बढ़ेगा
टोरंटो। जब इस समय टोरंटो के बढ़ते हुए हाऊसींग योजनाएं मुश्किल से गुजर रही हैं, तब एडवोकेटस, डेवलपरस और राजनैतिकों के गठबंधन से इसका उपाय निकाला जा सकेगा। गत मंगलवार को एक गैर-लाभार्थी एवरग्रीन द्वारा इसके लिए प्रचार अभियान प्रारंभ किया गया, जिसमें कई लेनवे के विकास की योजना बनाई गई। इसमें सिटी के अंतर्गत परामर्श द्वारा और लेनवे एडवोकेसी ग्रुप लेनस्केप साझेदारी में काम करेंगे, इसके साथ साथ सिटी काउन्सिलरस मैरी – मार्गरेट मक्माहोन और अना बेेलाओ साथ में काम करेंगे। हाऊसींग एडवोकेटस का दावा परिजन बढ़ा सकते हैं रेन्टल स्टॉक, पुराने मार्गों को सुंदर बनाया जाएगा और संपत्ति मालिकों के लिए अतिरिक्त आय का साधन बढ़ेगा। बेलाओं ने अपने संबोधन में कहा कि आज भी कई लोग ये कहते हैं घर खरीदना उनके लिए असंभव हैं या किराये पर घर लेना भी अब उनके सामर्थ्य के बाहर होता जा रहा हैं क्योंकि दिन प्रतिदिन किराया बढ़ता ही जा रहा हैं। ”लेनवे सूटस द्वारा हम ऐसे लोगों की मदद कर सकते है, लेकिन इस योजना में एक ही समस्या हैं कि इसे अभी टोरंटो जोन में लागू नहीं किया गया हैं। जोनींग प्रबंधक क्लॉस लेहमन ने बताया कि यह करना अभी कठिन होगा क्योंकि लेनवे होमस बनाने अभी महंगे होंगे। हमें इसके सभी पहलुओं पर गौर करना होगा। एवरग्रीन परियोजना की प्रबंधक जॉ फ्लैट ने कहा कि हम बदलाव की ओर जा रहे हैं। हम चाहते हैं कि लेनवे सूटस जैसी परियोजना शहर में आरंभ हो जिससे प्रत्येक व्यक्ति का अपना घर हो या अपने मन के अनुसार रहने का एक सुनिश्चित स्थान हो।
Comments are closed.