पगड़ी पर रोक लगाने वाले फुटबॉल फेडरेशन पर प्रतिबंध
मोंट्रियल,कनेडा के क्यूबेक फुटबॉल फेडरेशन के पगड़ी पहनकर फुटबॉल खेलने वाले खिलाडिय़ों पर प्रतिबंध लगाने के निर्णय के खिलाफ क:नेडासाकर एसोसिएशन ने नाराजगी जताते हुए प्रांतीय संघ पर ही प्रतिबंध लगा दिया है। क:नेडाफुटबॉल संघ ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि क्यूबेक फुटबॉल फेडरेशन ने पगड़ी पहनकर फुटबॉल खेलने पर लगाए प्रतिबंध को हटाने के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है।
ऐसे में संघ को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा है तथा राष्ट्रीय फुटबॉल संघ ने क्यूबेक फुटबॉल फेडरेशन पर ही प्रतिबंध लगा दिया है तथा जब तक वह अपना निर्णय वापिस नहीं लेती है इस बैन को को हटाया नहीं जाएगा। देश के राष्ट्रीय फुटबॉल संघ ने गत सप्ताह कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि क्यूबेक फेडरेशन जल्द ही पगड़ीधारी खिलाडिय़ों पर इस तरह के प्रतिबंध को हटा लेगी। लेकिन काफी निर्देशों के बाद भी प्रांतीय संघ ने इसका पालन नहीं किया।
उल्लेखनीय है कि पगड़ी पहन फुटबॉल खेलने को लेकर लगाए गए इस प्रतिबंध का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी विरोध हुआ था जिसके कारण क:नेडाफुटबॉल संघ को काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी। आलोचकों ने भी कहा था कि अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ फीफा) भी पगड़ी पहनकर फुटबॉल खेलने पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाती है। ऐसे में क्यूबेक का यह निर्णय गलत है।
Comments are closed.