मैं हर एक चीज के बारे में सोचती हूं: मडोना
पॉप स्टार मडोना का कहना है कि वह अपने चार बच्चों और अपने स्वास्थ्य सहित हर एक चीज के बारे में सोचती हैं। ‘फीमेल फर्स्ट’ की खबर के मुताबिक, :लिविंग फॉर लव’’ की गायिका का कहना है कि उनका परिवार उनकी शीर्ष प्राथमिकता है। मडोना के पास चार बच्चे लॉर्डेस (20), रोक्को (16) डेविड (11), मर्सी (10) हैं। उनका कहना है, ‘‘मैं सभी चीजों को लेकर चिंतित रहती हूं। मैं दिन भर अपने बच्चों को लेकर चिंतित रहती हूं। मैं अपने स्वास्थ्य को लेकर सोचती रहती हूं। आजकल मैं जो भी काम कर रही हूं, उसको लेकर मैं चिंतित रहती हूं।’’ मडोना ने बताया, ‘‘मैं अपने हर एक प्रोजेक्ट के बारे में सोचती हूं जिस पर मैं काम कर रही होती हूं। मैं दुनिया की स्थिति को लेकर चिंतित रहती हूं। ऐसी कोई भी चीज नहीं है जिसके बारे में मैं नहीं सोचती।”
Comments are closed.