आवासीय कर दरों में बढ़ोत्तरी को लेकर लड़ाई जारी
टोरंटो। मेयर टोरी ने कहा कि प्रस्तावित बजट पर चर्चा के दौरान सिटी काउन्सिल को इस माह में जारी सिफारिशों के लिए टोरी ने विशेष तौर पर कहा कि उन्होंने आवासीय कर दरों में बढ़ोत्तरी नहीं करने हेतु अपनी पुरजोर अपील की है। जिसके कारण मंहगाई की मार झेलती हुई जनता को जीटीए में कम संपत्ति कर का वादा किया लेकिन टोरी ने पत्रकारों को यह भी बताया कि सिटी अभी संपत्ति करों को बढ़ाने के पक्ष में नहीं हैं और इस पर किसी भी प्रकार का कोई आदेश पारित नहीं होगा, अनुमान लगाया जा रहा हैं कि इसके लिए 33 बिलीयन डॉलर के अनुमोदन की उम्मीद हैं, परन्तु इस प्रकार की राशि एकत्र नहीं होने पर निर्माण परियोजनाओं के लिए वर्तमान धन की कमी हो सकती हैं। यद्यपि, टोरी ने ही अपने टोल योजना के अंतर्गत रोड़ टॉल्स का प्रस्ताव रखा हैं, जोकि सबसे पहले डॉन वैली पार्कवे और गारडीनर एक्सप्रैसवे के मध्य और इसके अलावा एक कर होटलों पर और अल्प-समय के रहने वाले स्थानों पर करों का प्रावधान रखा गया हैं। सिटी स्टाफ के अनुसार दो सुनिश्चित स्थानों पर कुल वार्षिक राजस्व में अनुमानित 186 मिलीयन डॉलर बढ़ सकते हैं। जिसके अंतर्गत यह अनुमान लगाया जा रहा हैं कि प्रत्येक यात्रा पर प्रत्येक ट्रिप पर 2 डॉलर का अनुमान आएगा। टोरी ने आगे कहा कि मेरे पास आम लोगों की राय संग्रहित हैं जिसमें उन्होंने साफ किया हैं कि संपत्ति करों में ईजाफा नहीं होना चाहिए, जबकि टोल के लिए उनकी कोई तीखी प्रतिक्रिया नहीं हैं। इस प्रकार की संपत्ति के करों का निर्णय 13 सदस्य कमेटी द्वारा लिया जाएगा। अन्य जीटीए सिटीयों की तुलना में लोगों का मानना यह हैं कि टोरी द्वारा सिटी के संपत्ति करों में भी कमी करनी चाहिए।
Comments are closed.