पील में मानव तस्करी बढ़ी
मानव तस्करी रोकथाम के लिए बनाई गई सक्षम कमेटी
ब्रैम्पटन। पील प्रांत पुलिस मुख्य जेनीफर ईवानस के अनुसार जीटीए मानव तस्करी का एक अड्डा बनता जा रहा हैं, जिसके अनुसार देश में 62.5 प्रतिशत इस प्रकार के गैर कानूनी कारोबारों में वृद्धि हुई हैं, जोकि एक चिंता का विषय है। लेकिन पुलिस के अनुसार पील कानूनी बाध्यताओं, मेडिकलदाताओं और सामाजिक सेवकों के अथक प्रयासों से इस प्रकार के धंधों में नियंत्रण करने में सहयोग मिला हैं। मानव तस्करी के रोकथाम के लिए ट्रिलीयम हेल्थ पार्टनर के मिसिसॉगा अस्पताल द्वारा चलाए विशेष अभियान के दौरान इसकी रोकथाम के लिए एक कमेटी का गठन किया गया हैं। इस कमेटी के लॉन्च अभियान के दौरान अधिवक्ता टिमीया नेगै ने बताया कि इसके लिए हमने छ: से सात वर्षों के लिए पूरे उत्तर अमेरिका में प्रशिक्षण भी लिया हैं। उस दौरान वहां इस प्रकार की घटनाओं में बहुत कमी पाई गई, इसके लिए हमें केवल कागजी कार्यवाही नहीं करनी होगी अपितु भौतिक कार्य भी करने होंगे। उन्होंने आगे कहा कि इस कमेटी का आकार बहुत बड़ा हैं, अर्थात् इसके साथ बहुत से लोग जुड़े हैं जिनके अथक प्रयासों से यह जटिल कार्य सुगम हो जाएगा और इसके साथ साथ यह बहुत प्रख्यात भी हैं। इस कमेटी के किए गए कार्यों में केवल मानव तस्करी में रोकथाम ही नहीं अपितु शारिरीक शोषणों और घरेलू हिंसा को रोकना भी होगा। जिसकी समाज को अत्यधिक आवश्यकता हैं।
Comments are closed.