निर्वाचन सुधार के लिए ट्रुडो सरकार को लिखा पत्र
मैट हंटर नामक व्यक्ति ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने वादे को पूरा करते हुए निर्वाचन प्रणाली में सुधार के लिए उठाए अच्छे कदम
मिसिसॉगा। मिसिसॉगा निवासी मैट हंटर ने अपने ओपन लेटर में लिबरल सरकार की प्रंशसा करते हुए कहा कि निर्वाचन सुधार द्वारा सरकार अपने वादे को निभा रही हैं। जिसके लिए उन्होंने वादा किया था कि वह शीघ्र ही इस प्रणाली के सुधार में उत्तम कदम उठाएगी। इसके लिए उन्होंने अपने पत्र में सरकार के इस कदम की सराहना भी की, और कहा कि ट्रुडो ने अपने प्रचार अभियान के दौरान अंतिम बार 2015 में एफपीटीपी का प्रयोग किया था। जिसका प्रतिफल ट्रुडो की सरकार को मिला और उनकी निर्वाचन सुधार प्रक्रिया में और अधिक सुधार आया। लोकतांत्रिक मंत्री के अनुसार सरकार द्वारा इस प्रक्रिया को आगामी चुनावों में सरकार को भरपूर लाभ मिलेगा। मिसिसॉगा सांसद स्पेनगेमन के अनुसार आपके विचारों के साथ साथ सभी कैनेडावासियों की राय सर्वोपरि हैं, इसी राय पर सरकार द्वारा जारी होने वाले सभी विकास कार्यों में वृद्धि होगी।
Comments are closed.