पोत निर्माण का ईरान का कदम खास महत्वपूर्ण नहीं: अमेरिका
व्हाइट हाउस ने कहा है कि परमाणु क्षमता से लैस मरीन पोत विकसित करने का ईरान का फैसला उसे परमाणु हथियार पाने से रोकने के अंतरराष्ट्रीय समझौते का विरोधाभासी नहीं है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने यह टिप्पणी तेहरान से आई उस खबर पर की है जिसमें कहा गया है कि ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने वैज्ञानिकों से जहाजों के लिए परमाणु प्रक्षेपण प्रणाली विकसित करने को कहा है। नियमित संवाददाता सम्मेलन में अर्नेस्ट ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ईरान की ओर से आज की गई घोषणा उसे परमाणु हथियार पाने से रोकने के अंतरराष्ट्रीय समझौते की विरोधाभासी नहीं है। हम यूरेनियम मिलों और पूरी परमाणु आपूर्ति श्रृंखला में शुरू हो रहे ईरान के परमाणु र्कायक्रम पर करीब से नजर रख रहे हैं। ईरान की समाचार एजेंसी आईआरएनए की ओर से मंगलवार को कहा गया था कि रूहानी ने एटॉमिक एनर्जी ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख को जहाजों के लिए परमाणु नोदक विकसित करने की जिम्मेदारी दी है। इस कदम की वजह उन्होंने अमेरिका द्वारा संयुक्त समग्र कार्रवाई योजना को लागू करने में देरी और ईरान पर प्रतिबंध संबंधी कानून को विस्तार देकर समझौते भंग करना बताई है। व्हाइट हाउस विशेषज्ञों के इस आकलन से सहमत है कि घोषणा का वक्त और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा ईरान पर प्रतिबंध लगाने संबंधी कानून पर हस्ताक्षर करने का वक्त एक ही होना संयोग नहीं है।
Comments are closed.