पब्लिक मोबाइल को थॉमवेस्ट सीड ने खरीदा
टोरंटो, पब्लिक मोबाइल को थॉमवेस्ट सीड कैपिटल इंक. ने खरीद लिया है जो कि टोरंटो की एक निवेश कंपनी है। कंपनी के मालिक पीटर जे थॉमसन और कार्टेसियन कैपिटल, न्यूयार्क की एक प्राइवेट इक्विटी फर्म है। नए मालिकों ने पब्लिक मोबाइल के प्रमोटर्स से पूरी हिस्सेदारी खरीद ली है और इसके कंट्रोलिंग शेयरहोल्डर बन गए हैं।
पब्ल्कि मोबाइल के फाउंडर और सीईओ एलेक कस्र्टजिक ने बताया कि कैनेडियन वायरलेस उद्योग में अनिश्चितता के बावजूद पब्लिक मोबाइल ने अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी के चलते ब्लूचिप निवेशक कंपनी में आए हैं। हमारी कंपनी का ग्राहक आधार भी बढ़ा है। पब्लिक मोबाइल लगातार नए क्षेत्रों में भी विस्तार करेगी।
थॉमवेस्ट के एमडी स्टीफन क्लूलो ने बताया कि थॉमवेस्ट लगातार उद्योग में बेहतर प्रदर्शन कर रही है। कैनेडा में ये क्षेत्र काफी तेजी से विस्तार कर रहा है और आने वाले महीनों में ये क्षेत्र और कंसोलीडेशन देखेगा। जिससे ग्राहकों और कंपनियों, दोनों को ही लाभ होगा। नया स्पैक्ट्रम भी बिकेगा और नए खिलाड़ी भी मैदान में आएंगे।
Comments are closed.