ब्रैम्पटन काउंसलरों ने 2017 के लिए की टैक्सों में वृद्धि
बजट में सिटी द्वारा टैक्स बिल को 3.3 प्रतिशत तक बढ़ाया गया
ब्रैम्पटन सिटी काउन्सिल द्वारा अपनी मैराथन सभा में कठोर निर्णय लेते हुए करों में 3.3 प्रतिशत की वृद्धि का निर्णय ले लिया हैं, जिसके अंतर्गत आगामी 2017 में इसे लागू कर दिया जाएगा। मेयर लिंडा जेफरी के अनुसार अन्य शहरों की तुलना में यह बढ़ोत्तरी सबसे कम है। जिसके कारण बजट में बढ़ते असंतुलन को कम किया जा सकेगा। जेफरी ने उपस्थिल काउन्सिलरों व सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने विकास की मांग को समझा और इस बढ़ोत्तरी को सर्वसम्मति से पारित करने में उनका पूरा सहयोग किया हैं। 2017 में बढ़ाए गए इन करों का मुख्य कारण सड़कों व निर्माण कार्यों में भारी निवेश को बताया जा रहा हैं, जिससे ब्रैम्पटन की विकास दर दुगना होने की संभावना जताई जा रही हैं। पील प्रांत के कर बिल में 0.4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर बिल में की गई हैं जबकि स्कूल बोर्ड में किसी भी प्रकार की कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई हैं जिसके कारण कुल ब्रैम्पटन आवासीय संपत्ति कर 2.3 प्रतिशत रहने की उम्मीद हैं या 107 डॉलर जिसके कारण एक औसतन घर की कीमत 443,000 डॉलर हो जाएंगी। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी हैरी स्कलेन्ज ने इसका बचाव करते हुए कहा कि यह समय नवनिर्माण और कठोर निर्णयों का हैं। जिसे सभी को समझना होगा और राजनेताओं व अधिकारियों का सहयोग करना होगा, तभी विकास की धीमी रफ्तार को तेजी मिल सकती है। लेकिन एक बड़े फेरबदल के कारण मेयर व काउन्सिलरों के वेतन में भारी अंतर रखा गया हैं जिसके कारण दोनों पक्षों में एक दुविधा की स्थिति बन गई हैं, जिसके बचाव में जेफरी ने कहा कि यह निर्णय मेरे लिए बहुत कठिन था, और यह मुझसे बजट की रात्रि में लेने को कहा गया। जिसके विरोध में कई काउन्सिलरों ने अपनी तीखी प्रक्रिया जताई हैं।
Comments are closed.