काउन्सिल बचाएगा टोरंटो हाइड्रो को
250 मिलीयन डॉलर का करेगा निवेश
एक योजना के अनुसार टोरंटो हाइड्रो में 250 मिलीयन डॉलर का निवेश किया जाएगा जिससे उसके वार्षिक लाभांश में बढ़ोत्तरी होगी, सिटी काउन्सिल द्वारा यह प्रस्ताव पारित कर दिया गया। सिटी काउन्सिल द्वारा 30-1 के मतदान द्वारा इसे पारित किया गया, केवल जीयोरेगीया ने इसके विरुद्ध मतदान किया। प्रस्ताव में बताया गया कि टोरंटो हाइड्रो को बचाने के लिए यह निवेश होगा जिससे इसका उत्थान हो सके और इसकी सूचना जल्द ही टोरंटो हाइड्रो के अध्यक्ष को दी जाएगी बताया जा रहा हैं कि इस निवेश द्वारा इसके लांभाशों में सुधार होगा और जो 2016 में 63.5 मिलीयन डॉलर तक घट गए थे वे आगामी वर्ष 2017 में 25 मिलीयन डॉलर तक ही रह जाएंगे। काउन्सिलर जॉ चेरी ने बताया कि सिटी द्वारा निवेश की सिफारिश एक बहुत बड़ा कदम साबित होगा जिससे टोरंटो हाइड्रो की बिक्री भी रुक सकती हैं और इसकी देयताओं में भी कमी आएगी, इसके पूर्ण होते ही हम जनता को एक खुशखबरी ये देना चाहते हैं कि अब इसकी बिक्री नहीं होगी। यह निर्णय काउन्सिलरों के दृढ़ निश्चय के कारण हुआ। इसके लिए काउन्सिल ने कुछ मदों में बढ़ोत्तरी की योजना बनाई हैं उनके अनुसार 90 मदों में काउन्सिल द्वारा बढ़ोत्तरी किए जाने की योजना है। इसके लिए काउन्सिलरों की 12 घंटे चली बैठक में टोल योजना की बढ़ोत्तरी को भी मंजूरी दी गई।
Comments are closed.