स्मॉल ओंटेरियो टाउनशिप के साथ ”साझेदारी” चाहता हैं नैस्ले

स्मॉल ओंटेरियो टाउनशिप पेय जल आपूर्ति के लिए नैस्ले के साथ साझेदारी करेगा इस बात की अभी पूर्णत: पुष्टि नहीं हो पाई हैं, क्योंकि नैस्ले एक ऐसा साझेदार चाहता हैं जहां लोग उसकी पानी की बोतलें उचित मात्रा में खरीदे परन्तु हर जगह अंतरराष्ट्रीय पेय जल कंपनियों ने अपना कब्जा कर रखा हैं। गत सोमवार को सेन्टर वेलींगटन टाउनशिप में हुई काउन्सिल सभा में नैस्ले वाटरस कैनेडा के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया, जिसमें कहा गया कि वे स्मॉल के साथ साझेदारी कर सकते हैं परन्तु उन्हें गुलेफ के निकट बढ़ती आबादी के लिए एक ऐसी कंपनी चाहिए जो उनके उत्पाद को भली प्रकार से क्रय कर सकें। नैस्ले के प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधक एन्डरीन सिमरड ने कहा कि हमें पूर्ण आशा हैं कि टाउनशिप और नैस्ले वाटरस के मध्य होने वाली इस साझेदारी के परिणाम अच्छे निकले और जल्द ही हमारे बीच एक उचित अनुबंध हो सके। जबकि दूसरी ओर सेंटर वेलींगटन मेयर केली लिंटन ने कहा कि हमें अभी तक ज्ञात नहीं कि नैस्ले क्या सोच रहा हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में किस प्रकार की साझेदारी होगी इस बात का भी अभी कोई विचार नहीं बना हैं। लेकिन इतना अवश्य सुनिश्चित हैं कि यदि टाउनशिप किसी भी प्रकार की साझेदारी करता हैं तो वह नैस्ले के साथ ही करेगा। लेकिन इसका आरंभ कब होगा अभी यह निश्चित नहीं हैं। लिंटन ने पर्यावरण मंत्रालय से कहा कि वह ऐसा अनुबंध चाहते हैं जिससे पेय जल जगत में वैज्ञानिक क्रांति आ सके। कंपनी ने भी इस बात पर जोर दिया कि वे भी सुरक्षित और स्वच्छ जल लोगों को मुहैया करवाने के लिए प्रतिबंध हैं और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जा सकती। 
You might also like

Comments are closed.