टोरंटो में पुलिस का अभियान, 40 से अधिक गिरफ्तार
टोरंटो, टोरंटो पुलिस ने शहर की गलियों को ड्रग और हथियार माफिया से मुक्त करवाने के लिए एक बड़ा अभियान छेड़ रखा है और लगातार संदिग्धों को पकड़ा जा रहा है। पुलिस अब तक 40 से अधिक अपराधियों को पकड़ चुकी है और बड़ी मात्रा में ड्रग्स और हथियार भी बरामद हुए हैं। पुलिस टीमें शहर भर में ऐसे ठिकानों पर छापे मार रही हैं, जिनमें अपराधियों के छिपे होने की संभावना हो सकती है।
टोरंटो मेयर रॉब फोर्ड का ड्रग वीडियो सामने आने के बाद से पूरे शहर में ड्रग माफिया के व्यापक जाल के बारे में चर्चा हो रही है। उसके बाद ही पुलिस ने पूरी योजना बना कर ड्रग माफिया पर कार्रवाई शुरू की है। लोगों की लगातार शिकायत थी कि उनके घरों के आसपास लगातार ड्रग माफिया जाल फैला चुका है लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है।
पुलिस के पास कई ठिकानों के बारे में पहले से ही जानकारी थी और पुलिस फोर्ड के वीडियो के लिंक्स का इस्तेमाल कर भी अपराधियों पर लगाम लगा रही है। पुलिस को इस दौरान फोर्ड के वीडियो के संबंध में भी नई जानकारियां मिली हैं लेकिन उनके बारे में पुलिस अभी कोई खुलासा नहीं कर रही है।
टोरंटो पुलिस चीफ बिल ब्लेयर ने बताया है कि अब तक 40 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 40 हथियार भी मिले हैं और 30 लाख डॉलर से अधिक की ड्रग्स को भी पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया है। पुलिस ने छापों की कार्रवाई काफी तडक़े ही शुरू कर दी थी। पुलिस ने सबसे पहले अपनी कार्रवाई उसी एरिया से शुरू की, जहां पर मेयर का कथित वीडियो शूट किया गया।
पुलिस ने 19 लोगों को टोरंटो से और 9 को विंडसर से काबू किया है। पुलिस का कहना है कि संदिग्ध लोगों का डाटा एक साल से तैयार किया जा रहा था। इस दौरान आम लोगों का भी कहना है कि पुलिस ने काफी उचित कार्रवाई की है और इस प्रकार का अभियान आगे भी जारी रहना चाहिए।
फोर्ड पर पुलिस चुप
अपनी तमाम कार्रवाई के बाद भी टोरंटो पुलिस फोर्ड वीडियो मामले में पूरी तरह से चुप है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे इस मामले में कुछ नहीं कह सकते हैं। मामले में कोई शिकायत नहीं है और ना ही किसी अपराध का दावा किया जा रहा है। ऐसे में इस मामले को लेकर उनके पास कुछ करने का भी कोई आधार नहीं है।
Comments are closed.