कम्युनिटी गार्डन को भी क्रिसमस के लिए सजाया गया
क्रिसमस की खुशियों और छुट्टियों के आनंद को दुगना करने के लिए एक व्यक्ति ने सजाएं कम्युनिटी गार्डन के वृक्षों को
माईक मलार्ड का क्रिसमस जब तक पूरा नहीं होता जब तक वह किसी वास्तविक वृक्ष को नहीं सजा लें, परन्तु उनके सबसे बड़ी समस्या यह थी कि उनके घर के आसपास कोई वृक्ष नहीं था, चारों ओर बिल्डिंग ही बिल्डिंग, जिससे वह परेशान हुए, परन्तु उन्होंने अपनी खुशी परिवार के साथ साथ लोगों के साथ बांटने की भी सोची और पिछले तीन वर्षों से प्रत्येक दिसम्बर में वह अपने घर के निकट कम्युनिटी गार्डन को सजा कर अपने दिल की तमन्ना को पूरा करते हैं। इस महीने भी वह अपने कार्य में जुट गए हैं। मलार्ड ने बताया कि उन्हें इस कार्य को करने पर किसी के चेहरे की मुस्कान देखकर ही संतुष्टि मिल जाती हैं, यह मेरा काम नहीं परन्तु फिर भी हमें अपने पूरे समय का 10 प्रतिशत समय सामाजिक कार्यों में देना चाहिए जिससे हमें तो मानसिक सकून मिलता ही हैं साथ ही देखने वालों की खुशी देखकर एक अनूठा संतोष भी होता हैं। मलार्ड ने आगे कहा कि इस प्रकार के कार्यों को करके वह उन लोगों की भी मदद करना चाहते हैं जो क्रिसमस पर इतना खर्च वहन नहीं कर सकते और इस प्रकार गार्डन को सजा देखकर ही अपनी खुशी ढूंढ लेते हैं। इस मौके पर उन्होंने अपनी मां को भी याद किया जो नॉथ बे में रहती हैं, और इस वर्ष वह उनसे मिलने नहीं जा सकेंगे, इस बात का उन्हें भारी अफसोस हैं।
Comments are closed.