सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल ने अपना शताब्दी वर्ष मनाया धूमधाम से
गत रविवार को सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में पूर्व छात्रों ने एकत्र होकर अपनी पुरानी यादों को ताजा करके एक मनोरम समा बांध दिया, मौका था स्कूल के शताब्दी वर्ष उत्सव का, इस स्कूल को 1916 में एलेक्सजेंडर स्ट्रीट में खोला गया था, यद्यपि इसे 1983 में बंद कर दिया गया था, जिसे सिटी द्वारा खरीद लिया गया था, और 1984 से इसमें पार्कस एंड रिक्रीएशन डिर्पाटमेंट का कार्यालय चलाया जा रहा हैं। अपनी यादें ताजा करती हुई एना हिलसन निक्सन ने कहा कि वह इस स्कूल में 1939 से 1947 तक पढ़ी और उसके पश्चात उनका बेटा भी 1959 से 1968 तक यहां पढ़ा दोनों मां-बेटे ने एक ही स्कूल से शिक्षा प्राप्त की यह एक मिसाल हैं। उन्हें आज भी याद हैं कि बड़े-बड़े स्कूल के कमरे और चाक बोर्ड उन्हें आज भी पुराने दिनों में लौटा ले जाते हैं। 97 वर्ष की मेरी पेनी ने बताया कि जब उनका परिवार आयरलैंड से लौटा था तब वह दो माह के लिए इसी स्कूल में पढ़ी थी। उस समय यहां डांस सिखाने का प्रोग्राम भी हुआ करता था, जिसमें 6 से 12 साल के बच्चों को लिया जाता था, उन्हें आज भी याद हैं कि किसी भी जन्मदिन समारोह में म्युजिकल मटीलदा का आयोजन होता था।
Comments are closed.